प्यार में पागल आशिक ने ढाई साल के बच्चे का सिर काट की हत्या, जज ने शॉकिंग कहानी सुनते ही सुनाई सजा-ए-मौत

Published : Mar 15, 2022, 06:44 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 06:47 PM IST
प्यार में पागल आशिक ने ढाई साल के बच्चे का सिर काट की हत्या, जज ने शॉकिंग कहानी सुनते ही सुनाई सजा-ए-मौत

सार

 शादीशुदा महिला के प्यार में पागल आरोपी ने एक ढाई साल के बच्चे की सिर काटकर हत्या कर दी थी। वह मासूम उसी महिला का था जिससे आरोपी प्यार करता था और शादी करने की योजना बना रहा था। लेकिन उससे पहल ही उसने बच्चे की हत्या कर दी। अब जज ने उसे फांसी की सजा सुनाई है।

हिसार. हरियाण की हिसार कोर्ट ने आज एक हैवान के लिए मौत की सजा सुनाई है। आरोपी ने चार साल पहले एक ढाई साल के बच्चे की सिर काटकर हत्या की थी। वह मासूम बच्चे की मां के प्यार में इस कदर पागल हो गया था कि उसने बच्चे को ही मार डाला। एक सप्ताह पहले अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गुरविंदर सिंह वधवा ने आरोपी को दोषी करार दिया था। अब उसे फांसी की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

कहीं सिर तो कहीं धड़ गाड़ा
दरअसल, कोर्ट ने जिस आरोपी को मौत की सजा का ऐलान किया है उसका नाम  हेमराज है जो कि हिसार के  बरवाला थाना क्षेत्र के गांव गैबीपुर का रहने वाला है। 16 जून 2018 को हेमराज के खेत में एक ढ़ाई साल के बालक का शव बरामद हुआ था। उसका सिर भी धड़ से अलग था। जब गांव के सरपंच अर्जुन मेहता ने इस बारे में पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव को निकाला। इसके बाद मामले की छानबीन की गई तो पता चला की हेमराज ने ही बच्चे की हत्या कर खेत में गाड़ दिया था। हमराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें-सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

आशिकी में कर गया शॉकिंग क्राइम
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बच्चे की पहचान शिवा नाम के बच्चे के रूप में हुई। पता चला की यह हत्या आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते की है। हेमराज का शिवा की मां सुमन के साथ प्रेम प्रसंग था। इसलिए वह युवती को शादी का झांसा देकर उसे और उसके बच्चे को 14 अप्रैल 2018 को अपने साथ लेकर आया था। लेकिन वो बच्चे को कोई खास पसंद नहीं करता था। इसलिए एक रात वह बच्चे को अपने साथ खेत पर काम के बहाने से ले गया। फिर 16 जून की रात शिवा की हत्या कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार से उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। फिर दोनों को अलग-अलग जगह गाड़ दिया।

यह भी पढ़ें-पति रोज करता था शर्मनाक कांड, पत्नी को पता चला राज तो फ्रूट की तरह बीबी को काट मार डाला

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच