कोरोना से ज्यादा खतरनाक निकली बहू, 92 साल की सास का पहले गला घोंटा..नहीं मरी तो पीट-पीटकर घर से निकाला

Published : May 26, 2021, 02:18 PM IST
कोरोना से ज्यादा खतरनाक निकली बहू,  92 साल की सास का पहले गला घोंटा..नहीं मरी तो पीट-पीटकर घर से निकाला

सार

 यह घटना हांसी कस्बे के भाटला गांव की है। जहां बहू ने पहले अपनी बुजुर्ग सास रजनी को गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला की यह हरकत देख जब पड़ोसी उसे समझाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया।

हिसार (हरियाणा). कोरोनाकाल में जहां एक तरफ लोग संक्रमण से बचने के लिए परिवार के बुजुर्गों का सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के हिसार से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बहू ने अपनी 92 साल की बुजुर्ग सास को पीट-पीटकर मरने के लिए धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। उसे महामारी के वक्त भी महिला पर तरस नहीं आया।

पहले गला घोंटा..नहीं मरी तो घर से बाहर निकाला
दरअसल, यह घटना हांसी कस्बे के भाटला गांव की है। जहां बहू ने पहले अपनी बुजुर्ग सास रजनी को गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला की यह हरकत देख जब पड़ोसी उसे समझाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया। हालांकि किसी तरह युवकों ने बुजुर्ग को बचा लिया। जिस वक्त यह वाक्या हुआ उस दौरान महिला का बेटा काम पर गया हुआ था। 

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बजुर्ग महिला
पड़ोसियों ने महिला के बेटे राजबीर को पूरी बात बताकर मौके पर बुलाया। इसके बाद राजबीर सबसे पहले अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात का हवाला देकर हिसार रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

 बेटे ने बताई पत्नी की शर्मनाक हरकतें...
बताया जाता है कि राजबीर ने अपनी पत्नी की शर्मनाक हरकत के बारे में पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। बेटे ने कहा कि पहले भी कई बार मेरी पत्नी मां को जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। 11 मई को भी उसने इसी तरह पीटकर मां को घर से निकाला था। तब मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद अदालत ने बहू को सास को घर रखने और उनका ध्यान  रखने का आदेश दिया था।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच