कोरोना से ज्यादा खतरनाक निकली बहू, 92 साल की सास का पहले गला घोंटा..नहीं मरी तो पीट-पीटकर घर से निकाला

 यह घटना हांसी कस्बे के भाटला गांव की है। जहां बहू ने पहले अपनी बुजुर्ग सास रजनी को गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला की यह हरकत देख जब पड़ोसी उसे समझाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया।

हिसार (हरियाणा). कोरोनाकाल में जहां एक तरफ लोग संक्रमण से बचने के लिए परिवार के बुजुर्गों का सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के हिसार से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बहू ने अपनी 92 साल की बुजुर्ग सास को पीट-पीटकर मरने के लिए धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। उसे महामारी के वक्त भी महिला पर तरस नहीं आया।

पहले गला घोंटा..नहीं मरी तो घर से बाहर निकाला
दरअसल, यह घटना हांसी कस्बे के भाटला गांव की है। जहां बहू ने पहले अपनी बुजुर्ग सास रजनी को गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला की यह हरकत देख जब पड़ोसी उसे समझाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया। हालांकि किसी तरह युवकों ने बुजुर्ग को बचा लिया। जिस वक्त यह वाक्या हुआ उस दौरान महिला का बेटा काम पर गया हुआ था। 

Latest Videos

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बजुर्ग महिला
पड़ोसियों ने महिला के बेटे राजबीर को पूरी बात बताकर मौके पर बुलाया। इसके बाद राजबीर सबसे पहले अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात का हवाला देकर हिसार रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

 बेटे ने बताई पत्नी की शर्मनाक हरकतें...
बताया जाता है कि राजबीर ने अपनी पत्नी की शर्मनाक हरकत के बारे में पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। बेटे ने कहा कि पहले भी कई बार मेरी पत्नी मां को जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। 11 मई को भी उसने इसी तरह पीटकर मां को घर से निकाला था। तब मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद अदालत ने बहू को सास को घर रखने और उनका ध्यान  रखने का आदेश दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts