इन 2 लड़कियों का कारनामा देख भूल जाएंगे फिल्म 'Special 26', अंदाज ऐसा कि पुलिस भी हैरत में पड़ गई

अक्षय कुमार की 'Special 26' जैसा नकली छापेमारी का वाला मामला रियल लाइफ में हरियाणा में सामने आया है, जहां दो युवतियों ने फेक इनकम टैक्स अधिकारी बन नकली रेड डालने के लिए एक ज्वेलर्स पर पहुंची थीं। एक ने  एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्नर तो दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया। 

जींद (हरियाणा). आपने अक्षय कुमार की 'Special 26' फिल्म तो देखी ही होगी, जिसमें वह फर्जी अफसर बनकर छापा मारते हैं। ऐसा ही फिल्मी अंदाज वाला मामला रियल लाइफ में हरियाणा में सामने आया है, जहां दो युवतियां फेक इनकम टैक्स अधिकारी बनकर नकली रेड डालने के लिए एक ज्वेलर्स पर पहुंची थीं।

युवतियों को देखते ही हैरान व्यापारी
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना जींद शहर में बुधवार रात सर्राफा बाजार में हुआ। जहां रवि ज्वैलरी शोरूम पर दो युवतियां पहुंची थीं। उन्होंने अपने आप को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर गहनों का रिकॉर्ड ना होने और कागजों की जांच के बाद व्यपारी के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके बाद वह मामले को रफादफा करने के एवज में 1.50 लाख रुपए की डिमांड  करने लगीं।

Latest Videos

एक ने खुद को कमिश्नर तो दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया
ज्वेलरी शॉप के मालिक रवि कुमार ने बताया कि दोनों ने युवतियों दुकान पर आईं और सबको बाहर निकालने लगीं। इस दौरान दोनों ने इनकम टैक्स विभाग का अपना आई कार्ड भी दिखाया।  एक ने  एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्नर तो दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया। कहने लगीं कि वह दिल्ली से यहां आई हैं, तुम्हारे खिलाफ नकली गहने और बिना बिल के गहनों को बेचने की शिकायत मिली है। फिर उन्होंने  शटर को बंद करवा दिया और दुकान में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने के लिए कहा गया।

ऐसे सामने आ गई युवतियों की सच्चाई
जैसे ही युवतियों ने कहा-अगर आप डेढ़ लाख रुपए दे देते हो तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और मामला भी शांत हो जाएगा। बस इसी बात पर व्यपारी को शक हुआ और उसने अपने भाई को फोन कर पूरा मामला बताया। भाई ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को हिरासत में लिया। युवतियों से पूछताछ जारी है वह कितने समय से यह काम कर रही हैं, कितने और लोगों को इस तरह अपने जाल में फंसाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग