नशे की लत लोगों को मौत तक ले जा रही है, फिर भी उसको छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है कि जहां एक युवक नशे की लत की वजह से सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी बनाया है।
हिसार (हरियाणा). नशे की लत लोगों को मौत तक ले जा रही है, फिर भी उसको छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है कि जहां एक युवक नशे की लत की वजह से सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी बनाया है।
11 मिनट के वीडियो में बताई मौत की वजह
दरअसल, यह घटना हिसार शहर का है, जहां पर रहने वाले 19 वर्षीय अविनाश ने अपने कमरे में फंखे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने इस घटना को अंजाम जब दिया तब उसके परिजन घर पर नहीं थे। 11 मिनट के वीडियो में वह पानी के कैंपर पर चढ़ता हुआ दिखाई देता और फिर पंखे से साड़ी बांधकर उससे झूल गया।
मरने से पहले कहा-मैं ऐसी जिंदगी से बोर हो गया
अविनाश ने मरने पहले अपने बनाए वीडियो में कहा-मैं अब जीना नहीं चाहता हूं, क्योंकि ऐसी जिंदगी से बोर हो चुका हूं। इसलिए मरने जा रहा हूं, क्योंकि मुझसे नशा नहीं छूट रहा है। कई बार इसको छोड़ने की कोशिश की, फिर भी कुछ नहीं कर पाया।
मृतक के भाई ने बताया उसकी मौत का दर्द
वहीं मृतक के छोटे भाई ने बताया कि हम चार भाई हैं और अविनाश सबसे छोटा था। वो ड्रग्स लेने का आदि हो चुका था, घरवाले उसको बहुत समझाते थे, लेकिन वह नहीं मानता था। वह खुद इस लत से परेशान हो चुका था, लेकिन वह नहीं छूट रही थी। शुक्रवार रात को 11 बजे उससे बात हुई थी। मैं छत पर सो रहा था, बाकि घरवाले दिल्ली गए हुए थे। वह शनिवार सुबह 5 बजे लौटे थे मैने घर का दरवाजा खोला फिर देखा को अविनाश अपने कमरे में पंखे से लटक रहा था।