अचानक जानवर बन गया पति, पत्नी़ और बेटी को एक झटके में सब्जी भाजी की तरह काट डाला, ये बनी मौत की वजह

Published : Dec 22, 2019, 05:57 PM ISTUpdated : Dec 22, 2019, 06:06 PM IST
अचानक जानवर बन गया पति,  पत्नी़ और बेटी को एक झटके में सब्जी भाजी की तरह काट डाला, ये बनी मौत की वजह

सार

हरियाणा में एक जानवर बने पति ने एक झटके में अपनी पत्नी और बेटी को दर्दनाक तरीके से एक धारदार हथियार से काट डाला और दोनों को मौत के घाट उतार दिया।


हिसार. हरियाणा में एक जानवर बने पति ने एक झटके में अपनी पत्नी और बेटी को दर्दनाक तरीके से एक धारदार हथियार से काट दोनों को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सामने मौत की यह वजह
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह मामला हिसार शहर में सामने आया है। जहां आरोपी श्रवण ने अपनी पत्नी सरला और 17 साल की बेटी पूजा की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों की मौत की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों में पहले भी कई बार बहस हुई है। लेकिन आज कैसे यह खौफनाक कदम उठा लिया इसको सुनकर सब हैरान हैं। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पत्नी करती थी काम, पति बैठा रहता था घर पर
आरोपी हिसार शहर के आजाद नगर में एक मकान में किराए से रहता था। माकान मालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए-दिन अपनी पत्नी और बेटी से विवाद करत रहता था। वह पहले दूध बेचने का काम करता था। लेकिन उसने कुछ दिन पहले ही यह काम बंद कर दिया था। वहीं श्रवण की पत्नी अपने घर पर कपड़े सिलकर घर का खर्चा चलाती थी। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच