
कैथल, हरियाणा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सुबह-सुबह एक परिवार में मातम बिखेर दिया। शनिवार देर रात किसी ने घर में घुसकर अकेली सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। इसके बाद महिला के पहने हुए गहने लूटकर भाग गया। जब महिला इस हालत में उसके पोतो ने देखा तो वह चीखने लगे।
गहनों की चाह में कर दी महिला की हत्या
दरअसल, यह दर्दनाक घटना कैथल शहर में शनिवार देर रात हुई। जहां अज्ञात चोरों ने 60 साल की चरणजीत कौर नाम की महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।
चारपाई खून से सनी पड़ी थी मां की लाश
मृतक महिला के बेटे गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह पत्नी और दो बेटों के साथ ऊपर वाले कमरे में सोने गया था। वहीं मां नीचे ही सो गईं थीं, सुबह जब हम सोकर नीचे आए तो आंगन में चारपाई पर मां का शव पड़ा हुआ था। उनके शरीर से खून बह रहा था, इसके बाद आसपास के लोग घर पर जमा हो गए।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।