
रोहतक, हरियाणा. अस्पताल में भर्ती प्रेमिका से मिलने उसके प्रेमी ने जो किया, वो हैरान करने वाला है। प्रेमी लड़की के भेष में अस्पताल में घुस गया। वो बाथरूम में था, तभी उसकी हल्की आवाजें सुनकर सुरक्षाकर्मियों को कुछ शक हुआ। जैसे ही वो बाहर निकला..मामला सामने आ गया। हालांकि प्रेमिका उसके साथ थी या नहीं, यह खुलासा नहीं हो सका है।
प्यार में आदमी क्या नहीं कर बैठता, यह मामला इसी का उदाहरण है। यह और बात है कि कभी-कभार ऐसा काम अपराध की श्रेणी में आ जाता है। मामला बुधवार रात करीब ढाई बजे का है। सुरक्षाकर्मियों को बाथरूम से खुसुर-पुसुर की आवाजें आ रही थीं। उन्हें शंका हुई, तो वे बाथरूम के बाहर जाकर खड़े हो गए। जैसे ही बाथरूम से एक संदिग्ध लड़की निकली, उसे पकड़ा गया। मालूम चला कि वो एक लड़का था। बस फिर क्या था...सुरक्षाकर्मियों ने पीटते हुए उसका सलवार सूट उतरवाया। नीचे वो जींस और शर्ट पहने हुए था।
सुरक्षाकर्मियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सुरक्षाकर्मियों ने इस घटना का वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। इस दौरान प्रेमी उसे छोड़ देने की गुहार करता रहा। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।