मीलों दूर से मौत के मुंह में खींच लाया बुढ़ापे का इश्क... प्रेमिका के बुलावे पर ओडिशा से मिलने आया था प्रेमी

Published : Jul 08, 2020, 11:04 AM ISTUpdated : Jul 18, 2020, 12:28 PM IST
मीलों दूर से मौत के मुंह में खींच लाया बुढ़ापे का इश्क... प्रेमिका के बुलावे पर ओडिशा से मिलने आया था प्रेमी

सार

4 बेटियों और 2 बेटे के पिता को 5 साल पहले अपनी मकान मालिकन से प्यार हो गया था। मालिकन के पति की मौत हो चुकी थी। कुछ समय पहले मृतक काम-धंधे की तलाश में ओडिशा चला गया था। कुछ दिन पहले ही वो प्रेमिका के कॉल करने पर पानीपत लौटा था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2-3 बजे के बीच उसका किसी ने गल रेत दिया। प्रेमिका ने अपने देवर के बेटे पर शक जताया है। हमलावर ने प्रेमिका पर चाकू से अटैक किया। पढ़िए पूरी कहानी...

पानीपत, हरियाणा. रूई का बेचते हुए एक उम्रदराज शख्स और महिला को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद प्रेमी अपना परिवार लेकर प्रेमिका के घर में ही किराये से रहने लगा। प्रेमी के परिवार में पत्नी के अलावा 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। वहीं, मालिकन के पति की मौत हो चुकी है। करीब 5 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। कुछ समय पहले मृतक काम-धंधे की तलाश में ओडिशा चला गया था। कुछ दिन पहले ही वो प्रेमिका के कॉल करने पर पानीपत लौटा था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2-3 बजे के बीच उसका किसी ने गला रेत दिया। प्रेमिका ने अपने देवर के बेटे पर शक जताया है। हमलावर ने प्रेमिका पर चाकू से अटैक किया। 


मृतक की पत्नी ने बताई कहानी...
ईदरीश की पत्नी गुड्डी ने बताया कि वो मूलरूप से बागपत जिले के गांव हेवा की रहने वाली है। करीब 5 साल पहले उसका पति पानीपत में संजय चौक के पास रुई धुनाई का काम करता था। इंद्रा विहार कॉलोनी की रहने वाली रानी उसके पास रूई लेने आती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। मृतक ने तीन साल पहले यह काम बंद कर दिया था। इसके बाद वो प्रेमिका के घर पर ही किराये से रहने लगा और फेरी पर कपड़े बेचने लगा। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे महिला के बेटे ने ईदरीश की हत्या की जानकारी गुड्डी को दी। उस समय गुड्डी गांव में थी। वो पानीपत आ गई। ईदरीश के गर्दन पर चाकू से वार किए गए थे। वहीं, उसकी प्रेमिका भी घायल मिली।

प्रेमिका के कॉल पर ओडिशा से लौटा था प्रेमी..
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ईदरीश कुद समय पहले ओडिशा चला गया था। वहां वो फेरी लगाकर हेलमेट बेचने लगा था। कुछ दिन पहले रानी ने उसे कॉल करके पानीपत बुलाया था। ईदरीश के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका उस पर साथ रहने का दवाब बना रही थी। प्रेमिका ने फरवरी में ईदरीश को धमकी भी दी थी। ईदरीश के भाई रासिद ने रानी और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। 

प्रेमिका ने लगाया देवर के बेटे पर आरोप....
रानी ने बताया कि उसके देवर जोगिंद्र के बेटे रवि ने उसके प्रेमी को मारा। क्योंकि वो इनके प्रेम को पसंद नहीं करता था। रानी ने कहा कि रात को जब ईदरीश के चीखने की आवाज सुनी, तो उसने देखा कि रवि भाग रहा था। जाते समय रवि ने उस पर भी हमला किया। थाना मॉडल टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 2017 में रानी के पति राजकुमार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। वहीं, 5 साल पहले उसके एक बेटे की हत्या कर दी गई थी। अभी रानी के 17 साल की छोटी बेटी गीता और 19 वर्षीय बेटा अंकुश रहता है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच