पत्नी से इतना दुखी हो गया कांस्टेबल कि उड़ा ली अपनी ही खोपड़ी, खून से लाल हो गई सिपाही की खाकी वर्दी

Published : Sep 29, 2020, 09:41 AM IST
पत्नी से इतना दुखी हो गया कांस्टेबल कि उड़ा ली अपनी ही खोपड़ी, खून से लाल हो गई सिपाही की खाकी वर्दी

सार

कभी-कभी छोटी से नोक-झोक इतना बड़ा अपराध बन जाती है कि बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के रोहतक में सामने आया है, जहां पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी से दुखी होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

रोहतक (हरियाणा). पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद और घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़ रही है। लेकिन कभी-कभी छोटी से नोक-झोक इतना बड़ा अपराध बन जाती है कि बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के रोहतक में सामने आया है, जहां पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी से दुखी होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अपने ही घर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया
दरअसल, यह मामला रोहतक जिले के सुखपुरा चौक के पास सोमवार देर रात हुआ। जहां  सतेंद्र मलिक नाम के सिपाही से अपने ही घर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया।  बता दें कि पुलिस कांस्टेबल सतेंद्र फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात था। इससे पहले SWAT टीम में ड्यूटी करता था। 

पत्नी से दुखी होकर उड़ा ली अपनी खोपड़ी
जहां पर कांस्टेबल सतेंद्र मलिक रहता था वहां के आसपास के लोगों का कहना है कि सतेंद्र और उसकी पत्नी में रोज लड़ाई होती रहती थी। वह कई दिनों से परेशान चल रहा था, यहां तक कि किसी ने ज्यादा बात नहीं करता था। ऐसा लगता है कि उसने पत्नी से दुखी होकर यह कदम उठाया है।

शव का आज होगा पोस्टमार्टम
सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के साथ-साथ पिस्तौल बरामद की। पूरी बॉडी खून से लथपथ थी और खोपड़ी और गर्दन से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पीजीआई लेकर गए, जहां मंगलवार को  परिजनों के बयानों के बाद पोस्टमार्टम होगा।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच