
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में सैलून चलाने वाली टिकटॉक स्टार शिवानी की हत्या करने वाले आरोपी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपना गुनाह करते हुए आरोपी बोला-में शिवानी से बहुत प्यार करता था। लेकिन पिछले चार-पांच दिन से उसने मेरा मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था। उसने मुझसे बातचीत करने बंद कर दिया था। इसलिए मैंने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
'तू मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा'
दरअसल, शुक्रवार को आरोपी आरिफ शिवानी से मिलने के लिए उसके सैलून गया था। उसने देखा कि वह अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी। जब आरोपी ने उससे बात की तो वह चिल्लाने लगी। इतने में वह गुस्से में आ गया और 'कहने लगा तू मेरी नहीं हो सकती तो तुझे किसी और की भी नहीं होने दूंगा'। उफिर दोनों में झगड़ा होने लगा और आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड के अंदर छिपाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था।
युवती की बहन बन मैसेज पर करता रहा बात
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। इतना ही नहीं आज उसको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी शिवानी की हत्या करने के बाद उसके ही मोबाइल से शिवानी बनकर उसकी बहन भारती से मैसेज पर बात भी करता रहा।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।