इस शातिर चोर की हैं 16 गर्लफ्रेंड, जिनके शौक के लिए चुराईं BMW-मर्सिडीज जैसी 50 कारें..नाम भी अनेक

Published : Oct 15, 2020, 09:53 AM IST
इस शातिर चोर की हैं 16 गर्लफ्रेंड, जिनके शौक के लिए चुराईं  BMW-मर्सिडीज जैसी 50 कारें..नाम भी अनेक

सार

आरोपी की एक नहीं बल्कि 16 गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनके शौक पूरे करने के लिए वह ये चोरी करता था। इतना शातिर था कि हर चोरी के बाद वह अपना हुलिया बदल लेता था। पकड़े जाने पर आरोपी पुलिस को अपने पते भी अलग-अलग बताता था। 

फरीदाबाद (हरियाणा). अक्सर सुना है कि इंसान लालच और मजबूरी में चोर बनता है। लेकिन हरियाणा में एक अजब चोर की गजब कहानी सामने आई है। जिसे सुनकर पुलिसवाले भी शॉक्ड हैं। जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करता था। वह अपनी अय्याशी के लिए लग्जरी कारें BMW,मर्सिडीज को चुराता था।

 BMW-मर्सिडीज जैसी 50 कारें चुराईं
दरअसल, ये शातिर चोर हिसार का रहने वाला है, लेकिन उसने देश के अलग-अलग राज्यों से 50 से अधिक महंगी कारें चोरी चुराई हैं। जिनमें किसी कीमत 20 लाख तो किसी कीमत 30 लाख तक है।  फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रॉबिन उर्फ राहुल उर्फ हेमंत उर्फ जॉनी के रूप में हुई है।

चोर ने बनाकर रखी थीं 16 गर्लफ्रेंड्स 
आरोपी के एक नहीं बल्कि 16 गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनके शौक पूरे करने के लिए वह ये चोरी करता था। वह इतना शातिर था कि हर चोरी के बाद हुलिया बदलकर  वारदात को अंजाम देता था। इससे पहले पकड़े जाने पर आरोपी अपने पते भी अलग-अलग बताता था। पकड़े गए युवक के पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

जेल से आने के बाद फिर करता था चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी हाल ही दिल्ली जेल से रिहा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी उसने चोरी करना नहीं छोड़ा और फिर से कारें चुराने लगा। उसने 31 अगस्त को उसने फरीदाबाद में एक घर के बाहर खड़ी फॉर्च्‍यूनर कार चोरी की थी। जिसके बाद आरोपी ने गाजियाबाद, जोधपुर से फॉर्च्‍यूनर और गुरुग्राम से जीप चोरी चुराईं थीं। आरोपी ने अपनी सारी वारदातों को कबूल कर लिया है।

गर्लफ्रेंड ना नाराज हो इसिलए देता था महंगे गिफ्ट
पुलिस पूछताछ में रॉबिन ने बताया कि वह अपनी सभी गर्लफ्रेंड को खुश करने और उनके  शौक को पूरा करने के लिए चोरी करता था। आए दिन वो उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट और पार्टियां देता था। आरोपी खुद  महंगे जूते, कपड़े सहित अन्य शौक करता था।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच