प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा ड्यूटी के लिए गए पुलिसकर्मी प्रदीप की शनिवार रात किसी ने हत्या कर दी। घटना स्थल पर मृतक की वर्दी भी फटी पड़ी मिली है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने उसकी हत्या ईंट और कांच की बोतल मारकर की है।
रोहतक (हरियाणा). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था। उनकी सुरक्षा के लिए कई शहरों के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान रैली में आए एक हेड कांस्टेबल की रहस्यमय तरीके से हत्या हो गई।
मोदी की रैली से एक दिन पहले की पुलिसकर्मी की हत्या
दरअसल जिस पुलिसकर्मी की हत्या हुई है उसका नाम प्रदीप है और वह फरीदाबाद से स्पेशल ड्यूटी पर आया था। लेकिन हत्यारों ने पीएम मोदी की रैली से एक दिन पहले यानि शनिवार रात को ही उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप की हत्या बहुत ही बुरे तरीके से की गई है। आरोपियों ने उसकी हत्या ईंट और कांच की बोतल मारकर की है।
स्पॉट पर फटी पड़ी मिली वर्दी
बताया जाता है कि पुलिसकर्मी वर्दी घटना स्थप पर फटी पड़ी मिली है। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप की शनिवार रात शराब पार्टी के दौरान किसी से लड़ाई हुई है। जिसके के बाद उससे सिर पर बोतल से मार दी। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिससे सही पता चल सके। प्रदीप गुरुग्राम के बजगेड़ा गांव का रहने वाला था और 2013 में पुलिस में हवलदार बना था।