मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक, पीछे से पड़ोसी अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गया, चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

 मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों को तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि गुरुवार को मॉडल टाउन के रोबिन नागपाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जबकि उसका दोस्त अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अरविंद से दुश्मनी रखने वाले पड़ोसी का नाम सामने आया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 5:42 AM IST / Updated: Sep 15 2020, 12:53 PM IST

करनाल, हरियाणा. गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मॉडल टाउन निवासी रोबिन नागपाल के मामले में नया मोड़ आया है। रोबिन अपने दोस्त अरविंद के साथ वॉक पर गया था। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने तेज रफ्तार कार से दोनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले इसे हिट एंड रन का केस माना जा रहा था, लेकिन अब यह हत्या का निकला। रोबिन के पिता ने जब मामले को उठाया, तो सामने आया कि आरोपी और अरविंद के बीच दुश्मनी थी। वो अरविंद को मारना चाहता था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Latest Videos

आरोपी घटना के बाद से गायब...
रोबिन के पिता सतीश नागपाल ने बताया कि आरोपी उन्हीं के मोहल्ले में रहता है। घटना के बाद स उसके घर में ताला लटका हुआ है। बताते हैं कि आरोपी और अरविंद पहले पार्टनरशिप में काम करते थे। लेकिन पैसों को लेकर उनमें रंजिश हो गई। दोनों की लड़ाई में रोबिन ने बेवजह अपनी जान गंवा दी। करनाल सेक्टर-13 पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि CCTV फुटेज से गाड़ी की पहचान हो गई। रोबिन के पिता ने बताया कि 23 सितंबर को वो 23 साल का होने वाला था। उसका परिवार जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। सबसे बड़ी बात आरोपी के बच्चों को मृतक की बहन ने ट्यूशन भी पढ़ाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां