
करनाल, हरियाणा. गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मॉडल टाउन निवासी रोबिन नागपाल के मामले में नया मोड़ आया है। रोबिन अपने दोस्त अरविंद के साथ वॉक पर गया था। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने तेज रफ्तार कार से दोनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले इसे हिट एंड रन का केस माना जा रहा था, लेकिन अब यह हत्या का निकला। रोबिन के पिता ने जब मामले को उठाया, तो सामने आया कि आरोपी और अरविंद के बीच दुश्मनी थी। वो अरविंद को मारना चाहता था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
आरोपी घटना के बाद से गायब...
रोबिन के पिता सतीश नागपाल ने बताया कि आरोपी उन्हीं के मोहल्ले में रहता है। घटना के बाद स उसके घर में ताला लटका हुआ है। बताते हैं कि आरोपी और अरविंद पहले पार्टनरशिप में काम करते थे। लेकिन पैसों को लेकर उनमें रंजिश हो गई। दोनों की लड़ाई में रोबिन ने बेवजह अपनी जान गंवा दी। करनाल सेक्टर-13 पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि CCTV फुटेज से गाड़ी की पहचान हो गई। रोबिन के पिता ने बताया कि 23 सितंबर को वो 23 साल का होने वाला था। उसका परिवार जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। सबसे बड़ी बात आरोपी के बच्चों को मृतक की बहन ने ट्यूशन भी पढ़ाया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।