
गुरुग्राम (हरियाणा). देशभर में लोग कोरोना के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी बीच हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक जानवर पति ने अपनी पत्नी को बेहरमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
खून से सन चुकी लाश को बेड के बॉक्स में छिपा गया
दरअसल, यह खौफनाक वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 14 में घटी। जहां पति ने अपनी पत्नी को क्रिकेट बैट से इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद खून से लथपथ शव को बेड के बॉक्स में छिपाकर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।
दरवाजा तोड़कर निकली गई लाश
घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सेक्टर 14 में पत्नी के साथ एक पीजी में काम करता था। शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और पति ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।