गुरुग्राम में अवैध पार्टी का भंडाफोड़, 120 बीयर की बोतलों के साथ पकड़ाए 36 लड़के और 6 लड़कियां

Published : Sep 14, 2019, 07:50 PM IST
गुरुग्राम में अवैध पार्टी का भंडाफोड़, 120 बीयर की बोतलों के साथ पकड़ाए 36 लड़के और 6 लड़कियां

सार

गुरुग्राम पुलिस ने एक रेस्त्रां में आयोजित पार्टी का भंडाफोड़ किया जहां अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रेस्त्रां के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि 40 युवा बांधवाढ़ी गांव के मन्नत पार्क के भीतर बने द पूल साइड रेस्त्रां में पार्टी करने के लिए इकठ्ठे हुए।

गुरुग्राम. गुरुग्राम पुलिस ने एक रेस्त्रां में आयोजित पार्टी का भंडाफोड़ किया जहां अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रेस्त्रां के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि 40 युवा बांधवाढ़ी गांव के मन्नत पार्क के भीतर बने द पूल साइड रेस्त्रां में पार्टी करने के लिए इकठ्ठे हुए। पुलिस ने अवैध तरीके से पार्टी आयोजित होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद यहां छापेमारी की। उन्होंने कहा, 34 लड़के और छह लड़कियां पूल के पास तेज संगीत के बीच शराब पी रही थीं।

अधिकारियों ने बताया कि इन 40 लोगों को अवैध पार्टियों का हिस्सा नहीं बनने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया। ये सभी दिल्ली, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों के निवासी थे। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने कहा,रेस्त्रां से बीयर की कुल 120 बोतलें बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि रेस्त्रां का मालिक और प्रबंधक फरार हो गए। बोकन ने बताया कि प्रबंधक एवं मालिक समेत रेस्त्रां के छह कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि रेस्त्रां के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मालिक की तलाश जारी है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच