
गुड़गांव. सांप छोटे हों या बड़े, जहरीले हो या विषहीन..उन्हें देखकर ही अच्छे-खासों की घिग्गी बंध जाती है। लेकिन गुड़गांव के नजदीक सुल्तानपुर के एक घर में 6 फीट लंबा कोबरा जाकर बिस्तर में घुस गया। लोगों को कुछ देर बाद पता चला कि उनके घर में सांप है। जैसे ही सांप को देखा, पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी को सूचित किया गया।
खिड़की के रास्ते से खुला था
सोसायटी के प्रेसिडेंट अनिल गंडास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर गांव में एक घर में सांप घुसा हुआ है। घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है। यह घर राजेश का है। उन्होंने बताया कि रात को 12.30 बजे बेड पर बच्चे सो रहे थे। खिड़की खुली हुई थी। संभवत: उसी के रास्ते कोबरा अंदर दाखिल हुआ होगा। अचानक पत्नी की नजर सांप पर पड़ी, तो उसने घबराकर बच्चों को बाहर निकाला और कमरे का ताला बंद कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि कोबरा कंबल में घुसा था। घर के बाहर झाड़ियां हैं। माना जा रहा है कि खाने तलाश में सांप अंदर घुसा होगा। सांप का रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।