पिता की मौत के सदमे से उबरे नहीं थे कि परिवार वालों को मिली भाई की शहादत की खबर

Published : Aug 09, 2019, 05:13 PM ISTUpdated : Aug 09, 2019, 05:15 PM IST
पिता की मौत के सदमे से उबरे नहीं थे कि परिवार वालों को मिली भाई की शहादत की खबर

सार

एक बहन अपने भाई का रक्षाबंधन पर घर आने का इंतजार कर रही थी कि अचानक 6 दिन पहले भाई की मौत की खबर मिली तो बहन बेहोश हो गई।

हरियाणा.  रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। ऐसे में सभी बहनों को अपने भाई का बसब्री इंतजार रहता है। ऐसे ही हरियाणा की भी एक बहन अपने भाई का रक्षाबंधन पर घर आने का इंतजार कर रही थी कि अचानक 6 दिन पहले भाई की मौत की खबर मिली तो बहन बेहोश हो गई। दरअसल, हरियाणा के झज्जर का रहने वाला कृष्ण उर्फ मोनू भारतीय सेना में था। कृष्ण की मेरठ कैंट में तैनात थे। खबरों के मुताबिक, कृष्ण की मौत साथी जवान की कारबाइन से गोली चलने के कारण हुई है। हालांकि, इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद ही कुछ स्थिति साफ हो पाएगी।

10 साल से सेना में था जवान

कृष्ण के परिजनों से पता चला कि उनके पिता ओमप्रकाश भी सेना में थे, जिनकी एक सड़क हादसे में पहले ही मौत हो चुकी थी। घर में मां, पत्नी, दो बेटे, एक भाई और एक बहन हैं। कृष्ण भी करीब 10 साल से भारतीय सेना में कार्यरत थे। जवान की मौत की खबर मिलते ही घर और गांव में मातम-सा छा गया।

परिवार हुआ कैंट रवाना

बताया जा रहा है कि जवान की मौत खबर सुनते ही परिवार वाले मेरठ कैंट के लिए रवाना हो गए हैं। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच