
करनाल, हरियाणा. मामूली बहस 22 साल के युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। जमीनी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। वो खेत पर गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी बहस हो गई। हमलावरों की संख्या ज्यादा देखकर भी मृतक शांत नहीं रहा। जब बहस बढ़ती गई, तो हमलावरों ने चारों ओर से उसे घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जानकारी लगने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था...
घटना सोमवार को करनाल जिले के शेखपुरा जागीर गांव में हुई। युवक किराये पर किसी की जमीन जोतने गया था। इस जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। युवक बेवजह अपनी जान गंवा बैठा। पुलिस के अनुसार, परमजीत (22) अपने पड़ोसियों के कहने पर मेहनताने पर उनका खेत जोतने गया था। इस जमीन को लेकर पड़ोसियों का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। आरोपियों ने परमजीत को खेत नहीं जोतने को कहा। लेकिन परमजीत बोला कि खेत जोतने का सौदा कर चुका है, इसलिए नहीं जाएगा। बहस बढ़ने पर हमलावरों ने परमजीत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया। वहां से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सदर थाना एसएचओ बलजीत ने कहा कि आरोपी फरार हैं। गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।