दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक साथ जली चिता तो पूरा गांव दहल गया, हर शख्स सिर्फ रोए जा रहा

Published : Dec 20, 2022, 05:43 PM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 05:47 PM IST
 दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक साथ जली चिता तो पूरा गांव दहल गया, हर शख्स सिर्फ रोए जा रहा

सार

हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से वो दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई भावुक हो गया। यहां एक भाई की मौत की खबर जैसे ही दूसरे भाई को मिली तो सदमें उसन ेभी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की एक साथ जब चिता जली तो पूरा गांव दहल गया।

रोहतक. हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक ही दिन साथ-साथ अर्थियां उठीं और अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही दोनों भाइयों की चिता को आग लगाई गई तो शमशान में मौजूद सैंकड़ों लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई गमगीन दिखाई दे रहा है। 

 दोनों भाइयों ने साथ खाना खाया और साथ छोड़ गए दुनिया 
दरअसल, यह दुखद घटना महेंद्रगढ़ जिले के बवानियां गांव की है, जहां सोमवार रात को बड़ा भाई प्रदीप कुमार (38) और देवेंद्र कुमार (34) खाना खाकर सोए हुए थे। इसी दौरान आधी रात के बाद देवेंद्र कुमार की तबीयत खराब हो गई। उसे सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए।
बता दें कि मृतक देवेंद्र तीन भाई थे, वह सबसे छोटा था, और उससे बड़ा मनोज और सबसे बड़ा भाई प्रदीप था। जैसे ही दूसरे नंबर के भाई मनोज देवेंद्र की मृतक होने की सूचना बड़े भाई प्रदीप को दी तो वह सदमे में आ गए। काफी देर होने के बाद उन्होंने कुछ नहीं बोला। जब देवेंद्र का शव लेकर घर पहुंचे तो  प्रदीप चारपाई पर पड़ा था। उसकी सांसे टूट चुकी थीं। यानि एक ही दिन दो सगे भाईयों की मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं कुछ लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन जब दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए। बड़ा भाई प्रदीप अविवाहित था, जबकि देवेंद्र की शादी हो चुकी थी और वो हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर था। जबकि प्रदीप घर पर ही काम करता था।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच