दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक साथ जली चिता तो पूरा गांव दहल गया, हर शख्स सिर्फ रोए जा रहा

हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से वो दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई भावुक हो गया। यहां एक भाई की मौत की खबर जैसे ही दूसरे भाई को मिली तो सदमें उसन ेभी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की एक साथ जब चिता जली तो पूरा गांव दहल गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 20, 2022 12:13 PM IST / Updated: Dec 20 2022, 05:47 PM IST

रोहतक. हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक ही दिन साथ-साथ अर्थियां उठीं और अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही दोनों भाइयों की चिता को आग लगाई गई तो शमशान में मौजूद सैंकड़ों लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई गमगीन दिखाई दे रहा है। 

 दोनों भाइयों ने साथ खाना खाया और साथ छोड़ गए दुनिया 
दरअसल, यह दुखद घटना महेंद्रगढ़ जिले के बवानियां गांव की है, जहां सोमवार रात को बड़ा भाई प्रदीप कुमार (38) और देवेंद्र कुमार (34) खाना खाकर सोए हुए थे। इसी दौरान आधी रात के बाद देवेंद्र कुमार की तबीयत खराब हो गई। उसे सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए।
बता दें कि मृतक देवेंद्र तीन भाई थे, वह सबसे छोटा था, और उससे बड़ा मनोज और सबसे बड़ा भाई प्रदीप था। जैसे ही दूसरे नंबर के भाई मनोज देवेंद्र की मृतक होने की सूचना बड़े भाई प्रदीप को दी तो वह सदमे में आ गए। काफी देर होने के बाद उन्होंने कुछ नहीं बोला। जब देवेंद्र का शव लेकर घर पहुंचे तो  प्रदीप चारपाई पर पड़ा था। उसकी सांसे टूट चुकी थीं। यानि एक ही दिन दो सगे भाईयों की मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं कुछ लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन जब दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए। बड़ा भाई प्रदीप अविवाहित था, जबकि देवेंद्र की शादी हो चुकी थी और वो हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर था। जबकि प्रदीप घर पर ही काम करता था।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज