दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक साथ जली चिता तो पूरा गांव दहल गया, हर शख्स सिर्फ रोए जा रहा

हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से वो दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई भावुक हो गया। यहां एक भाई की मौत की खबर जैसे ही दूसरे भाई को मिली तो सदमें उसन ेभी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की एक साथ जब चिता जली तो पूरा गांव दहल गया।

रोहतक. हरिणाणा के महेंद्रगढ़ से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद एक ही दिन साथ-साथ अर्थियां उठीं और अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही दोनों भाइयों की चिता को आग लगाई गई तो शमशान में मौजूद सैंकड़ों लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई गमगीन दिखाई दे रहा है। 

 दोनों भाइयों ने साथ खाना खाया और साथ छोड़ गए दुनिया 
दरअसल, यह दुखद घटना महेंद्रगढ़ जिले के बवानियां गांव की है, जहां सोमवार रात को बड़ा भाई प्रदीप कुमार (38) और देवेंद्र कुमार (34) खाना खाकर सोए हुए थे। इसी दौरान आधी रात के बाद देवेंद्र कुमार की तबीयत खराब हो गई। उसे सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए।
बता दें कि मृतक देवेंद्र तीन भाई थे, वह सबसे छोटा था, और उससे बड़ा मनोज और सबसे बड़ा भाई प्रदीप था। जैसे ही दूसरे नंबर के भाई मनोज देवेंद्र की मृतक होने की सूचना बड़े भाई प्रदीप को दी तो वह सदमे में आ गए। काफी देर होने के बाद उन्होंने कुछ नहीं बोला। जब देवेंद्र का शव लेकर घर पहुंचे तो  प्रदीप चारपाई पर पड़ा था। उसकी सांसे टूट चुकी थीं। यानि एक ही दिन दो सगे भाईयों की मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं कुछ लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन जब दो भाइयों की चिता एक साथ जली तो ग्रामीण दहल गए। बड़ा भाई प्रदीप अविवाहित था, जबकि देवेंद्र की शादी हो चुकी थी और वो हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर था। जबकि प्रदीप घर पर ही काम करता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी