
पानीपत. पूरे देश में कोरोना वायरस ने दहशत फैला रखी है। इसी बीच हरियाण में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। लेकिन, यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी।
5 दिन में चारों बच्चों ने तोड़ा दम
दरअसल, पानीपत में 13 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में एक महिला ने 3 बेटे और एक बेटी को एक साथ जन्म दिया था। सभी घरवाले बहुत खुश थे, यहां तक कि डॉक्टर तक हैरान थे। लेकिन, 16 अप्रैल को चार बच्चों में से दो की मौत हो गई। वहीं 19 अप्रैल को नवजातों को दिल्ली ले जाते समय रास्ते में एक ने और दम तोड़ दिया। जब अस्पताल पहुंचे तो चौथे नवजात की भी मौत हो गई। इस तरह चारों मासूम एक सप्ताह के अंदर दुनिया छोड़ गए।
इस वजह से चारों बच्चों की मौत
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी थी, करीब 7 महीने ही हुए थे। सभी बच्चों की वजह न 800 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम था। बच्चों के शारीरिक अंग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाए थे। जिस कारण इन्हें परेशानियां हुईं।
हे भगवान तूने यह क्या कर दिया
पीड़ित परिजनों का कहना है कि है भगवान अगर तुझको, इस तरह का दुख देना था तो हमको चंद दिनों की खुशी किल लिए दी। यह कैसी विडंबना है कि जन्म देने के बाद भी एक मां को यह नहीं पता कि उसके जिगर के टुकड़े कहां हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।