पाकिस्तान के पोस्टर व्बॉय हैं राहुल गांधी, 370 पर क्लियर करें अपना स्टैंड: भाजपा नेता

हरियाणा विधानसभा चुनाव में विपक्ष को साधते हुए बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने राहुल गांधी को पाकिस्तान का पोस्टर ब्वॉय कहा है। 

रोहतक. हरियाणा विधानसभा चुनाव में विपक्ष को साधते हुए बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने राहुल गांधी को पाकिस्तान का पोस्टर ब्वॉय कहा है।  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी मीडियो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। 

इल्मी ने कहा कि, वैसे तो हरियाणा में कई शहजादे हैं, लेकिन हमारे देश के शहजादे राहुल गांधी पहले भारत के पोस्टर ब्वॉय थे, आजकल पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बने हुए हैं। राहुल के बयानों का प्रयोग पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करता है। जो भाषा राहुल गांधी बोलते हैं, वही भाषा पाकिस्तान भी बोलता है।

Latest Videos

आर्टीकल 370 राहुल समर्थन में हैं या नहीं

भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब इल्मी ने विपक्ष को पाकिस्तान सरीखी राजनीति करने वाला बताया। इल्मी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए और पूछा- राहुल गांधी आर्टीकल 370 के समर्थन में हैं या नहीं? वह बोलीं कि- तीन तलाक पर भी कांग्रेस या राहुल का स्टैंड क्लियर नहीं था।

इल्मी ने कहा कि बीजेपी सरकार शहजादों-शहजादियों की नहीं, बल्कि आम जतना, गरीबों और जरूरतमंदों को के लिए है। बेटियों की फिक्र करने वाली ये सरकार हरियाणा में फिर से सत्ता में आएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts