ड्यूटी से लौटते वक्त मौत के मुंह में समा गया ये इंस्पेक्टर, पिता थे DIG और कॉमनवेल्थ चैंपियन

Published : Apr 30, 2020, 11:29 AM ISTUpdated : Apr 30, 2020, 06:27 PM IST
ड्यूटी से लौटते वक्त मौत के मुंह में समा गया ये इंस्पेक्टर, पिता थे DIG और  कॉमनवेल्थ चैंपियन

सार

कोरोना के कहर से जहां दर्जनों जिंदगियां रोज दम तोड़ रही हैं। वहीं इसी बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसा की एक दिल दहला देने वाला हादसा हरियाणा में हुआ, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई।  

कुरुक्षेत्र (हरियाणा). कोरोना के कहर से जहां दर्जनों जिंदगियां रोज दम तोड़ रही हैं। वहीं इस बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसा एक हादसा हरियाणा में हुआ, जिसमें मौके पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

 ड्यूटी से लौटते वक्त मौत के मुंह में समा गए
दरअसल, बुधवार रात करीब 11 बजे के आसपास पुलिस इंस्पेक्टर अजय मोर पिहोवा से ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारकर भाग गया।

पूर्व डीआईजी के बेटे थे इंस्पेक्टर 
बता दें कि इंस्पेक्टर अजय सोनीपत जिले के बरौदा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे और पिछले कुछ समय से उनकी ड्यूटी कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में लगी थी। वह हरियाणा पुलिस के पूर्व डीआईजी राजेंद्र मोर के इकलौते बेटे थे। राजेंद्र और कॉमनवेल्थ पदक विदेता रह चुके हैं। 

कार में लहूलुहान हालत में पड़ा था शव
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अजय का शव कार में लहूलुहान पड़ा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच