कोरोना के कहर से जहां दर्जनों जिंदगियां रोज दम तोड़ रही हैं। वहीं इसी बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसा की एक दिल दहला देने वाला हादसा हरियाणा में हुआ, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
कुरुक्षेत्र (हरियाणा). कोरोना के कहर से जहां दर्जनों जिंदगियां रोज दम तोड़ रही हैं। वहीं इस बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसा एक हादसा हरियाणा में हुआ, जिसमें मौके पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
ड्यूटी से लौटते वक्त मौत के मुंह में समा गए
दरअसल, बुधवार रात करीब 11 बजे के आसपास पुलिस इंस्पेक्टर अजय मोर पिहोवा से ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारकर भाग गया।
पूर्व डीआईजी के बेटे थे इंस्पेक्टर
बता दें कि इंस्पेक्टर अजय सोनीपत जिले के बरौदा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे और पिछले कुछ समय से उनकी ड्यूटी कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में लगी थी। वह हरियाणा पुलिस के पूर्व डीआईजी राजेंद्र मोर के इकलौते बेटे थे। राजेंद्र और कॉमनवेल्थ पदक विदेता रह चुके हैं।
कार में लहूलुहान हालत में पड़ा था शव
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अजय का शव कार में लहूलुहान पड़ा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।