इलेक्ट्रिक रोड से पानी कुछ ज्यादा गर्म हुआ तो भड़क उठा पति, खौलता हुआ पानी पत्नी पर उड़ेल दिया

Published : Jan 13, 2020, 06:34 PM IST
इलेक्ट्रिक रोड से पानी कुछ ज्यादा गर्म हुआ तो भड़क उठा पति, खौलता हुआ पानी पत्नी पर उड़ेल दिया

सार

यह कहानी लवमैरिज के दर्दनाक अंत से जुड़ी है। 25 वर्षीय भारती को अंदाजा भी नहीं था कि जिससे वो प्यार करती है, वो एक दिन उसकी जान ले लेगा। पढ़िए शॉकिंग कहानी...  

यमुनानगर, हरियाणा.  लवमैरिज के डेढ़ साल बाद ही परिवार बिखरने का यह सनसनीखेज मामला बिलासपुर कॉलोनी का है। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने खौलता हुआ पानी पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया। मृतका की मां ने दामाद पर इस तरह हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ओर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

बेवजह करता था शक
पुलिस के अनुसार, जगाधरी के पटरी मोहल्ला की रहने वाली 25 वर्षीय भारती ने डेढ़ साल पहले विशाल से लवमैरिज की थी। विशाल बिलासपुर मोहल्ले का रहने वाला है। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे थे। हालांकि  उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने दोनों को समझाने की कोशिश की। इस पर दोनों कुछ दिन ठीक से रहते, लेकिन फिर झगड़ने लगते। बताते हैं कि विशाल पावनी गांव में बाइक रिपेयर की दुकान चलाता है। विशाल को भारती पर बेवजह का शक भी होता था। भारती अगर फोन पर किसी से बात करते दिखती, तो वो ताने मारने लगता था।


मां ने रोते हुए बताई कहानी..
भारती की मां अंजू ने बताया कि रविवार शाम दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विशाल शाम को घर आया, तो भारती ने उसके नहाने के लिए इलेक्ट्रिक रोड लगाकर पानी गर्म होने रख दिया। लेकिन पानी ज्यादा गर्म हो गया, तो विशाल भड़क उठा। उसने गुस्से में खौलते पानी की बाल्टी भारती पर उड़ेल दी। इससे भारती बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद भी विशाल नहीं रुका। उसने भारती की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके ससुराल आया। अंजू की मां कुछ दूरी पर रहती हैं। किसी को शक न हो, इसलिए विशाल दीवार फांदकर अपनी ससुराल पहुंचा। उसने आकर बताया कि भारती दरवाजा नहीं खोल रही। अंजू ने भारती के मोबाइल पर कॉल किया। इसके बाद किसी को शक न हो इसलिए उसने घर का अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और दीवार फांद कर अपनी ससुराल पहुंच गया। यहां पर उसने अपनी सास अंजू को बताया कि भारती उसका फोन नहीं उठा रही है। अंजू ने भी बेटी के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वो सास को लेकर अपने घर गया। वहां भारती की लाश पड़ी हुई थी। थाना बिलासपुर एसएचओ रामफल ने बताया कि अंजू की शिकायत पर विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच