सड़क पर घायल पड़े थे पोते-पोतियां, दादा रोये जा रहा था और पुलिसवाले मदद की बजाय दुकान में छुप गए

Published : Jan 18, 2020, 07:11 PM IST
सड़क पर घायल पड़े थे पोते-पोतियां, दादा रोये जा रहा था और पुलिसवाले मदद की बजाय दुकान में छुप गए

सार

हादसे के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती घायलों की मदद। लेकिन यहां तो पुलिसवालों ने ही शर्मसार कर दिया। पहले शराब के नशे में एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर वहां से भाग निकले।

अंबाला, हरियाणा. यहां शनिवार सुबह पंजाब पुलिस के तीन कर्मचारियों की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। इनकी गाड़ी ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में तीन स्कूली बच्चे बैठे थे। वे घायल हो गए। उन्हें सड़क पर पड़ा और रोते देखकर भी पुलिसवाले नहीं रुके। वे अपनी कार में रखी शराब की पेटी उठाकर वहां से भाग निकले। घटना के वक्त भी पुलिस शराब के नशे में थे। हालांकि बाद में पुलिसवालों को पकड़ लिया गया। हादसा वहां टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गया।

पोती-पोतों को देखकर रो पड़ा दादा..

पुलिस के अनुसार, हादसा देवी नगर में सब्जी मंडी के पास पेट्रोल पंप पर हुआ। धर्मपाल अपने पोते-पोतियों-दलजीत, भावना और कोमल को स्कूल छोड़ने जा रहा था। तीनों ऑटो में बैठे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे नंबर 1 पर शंभू टोल प्लाजा के पास इनोवा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इनोवा में पंजाब पुलिस के तीन कर्मचारी थे। टक्कर से ऑटो पलट गया और बच्चे में उसमें दब गए। घायल बच्चे रोने लगे। उन्हें लहुलुहान देखकर दादा भी रोने लगा। इसके बावजूद पुलिसवाले गाड़ी से उतकर एक दुकान में जाकर छुप गए। इससे पहले वे अपनी गाड़ी से शराब की पेटी उठाकर ले गए थे। माना जा रहा है कि वे कहीं शराब पार्टी करने जा रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। गनीमत रही कि हादसे में बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची। दादा को मामूली खरोंच आई।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच