भयानक एक्सीडेंट: दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने निकले थे 5 दोस्त, सिर्फ एक ही जिंदा लौट सका

Published : Aug 24, 2020, 10:52 AM IST
भयानक एक्सीडेंट: दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने  निकले थे 5 दोस्त, सिर्फ एक ही जिंदा लौट सका

सार

दिल्ली से अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने निकले 5 दोस्तों की कार एक राहगीर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी। इसी बीच एक ट्रक आ गया। ट्रक की भीषण टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक युवती सहित 4 लोगों की जान चली गई। हैरानी की बात यह है कि जिस दोस्त की बर्थडे पार्टी थी, उसने ढाबा दूर होने से जाने से मना कर दिया था। हादसा सोनीपत जिले के मुरथल में हुआ।

सोनीपत, हरियाणा. मौत कब और किस रूप में आ जाए..यह हादसा यही बताता है। दिल्ली से अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने निकले 5 दोस्तों की कार एक राहगीर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी। इसी बीच एक ट्रक आ गया। ट्रक की भीषण टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक युवती सहित 4 लोगों की जान चली गई। हैरानी की बात यह है कि जिस दोस्त की बर्थडे पार्टी थी, उसने ढाबा दूर होने से जाने से मना कर दिया था। हादसा सोनीपत जिले के मुरथल में हुआ। हादसे में घायल एक दोस्त और राहगीर को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ था।

जिसका बर्थडे  था, उसने आने से किया था मना...
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल दिल्ली के रोहिणी निवासी ज्योत स्वरूप (24) ने बताया कि उसके एक दोस्त का बर्थडे था। उसने मनाने वो और उसके अन्य दोस्त तुषार गुप्ता (23), मेघा खत्री (23), वैभव शकराल (23), शुभम शर्मा (23) कार से मुरथल एक ढाबे पर आ रहे थे। शुभम कार ड्राइव कर रहा था। तभी मुरथल में पहलवान ढाबे के सामने एक राहगीर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। राहगीरों ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। लेकिन ज्योति के अलावा किसी को नहीं बचाया जा सका। जिस दोस्त का बर्थडे था, उसने इतनी दूर जाने से मना कर दिया था।


एएसआई अजमेर सिंह ने बताया कि तुषार गुप्ता दिल्ली में कोचिंग सेंटर चलाता था। शुभम और वैभव आईटी इंजीनियर थे। वहीं मेघा पीजी की स्टूडेंट। वो किसी कंपनी में जॉब भी करती थी। घायल ज्योति जॉब तलाश रहा है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर