
सोनीपत, हरियाणा. इस कपल की प्रेम कहानी लवमैरिज के बाद से ही विवादों में फंसी हुई है। लड़की ने भागकर शादी कर ली, तो परिजन गुस्सा हो गए। लड़की मामला ठंडा होने तक मायके आ गई। लेकिन 6 महीने बाद जब दुबारा प्रेमी से मिलने पहुंची, तो इस बार वो ही गायब हो गया। लवमैरिज में सनसनीखेज मोड़ का यह मामला हरियाणा के सोनीपत का है। यहां एक ही गांव में रहने वाले प्रेमी युगल ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसका सबूत लड़की ने तस्वीर के तौर पर अपने परिजनों को भेजा था। हालांकि बाद में परिजनों के दबाव में वो मायके में आकर रहने लगी थी। 14 जून को प्रेमिका चुपके से फिर प्रेमी से मिलने निकली थी। लेकिन दो दिन बाद से प्रेमी गायब है। प्रेमिका ने उसके अपहरण का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इसे लवमैरिज वाले एंगल से जोड़कर देख रही है। क्योंकि लड़की के परिजनों ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज करा रखा था। 14 जून को भी प्रेमी के खिलाफ एक नया केस दर्ज हुआ था।
रात को कार में उठाकर ले गए बदमाश..
मामला सोनीपत के राई ब्लॉक स्थित जीटी रोड का है। 6 महीने शादी के बाद इसी 14 जून को प्रेमिका कुंडली अपने पति के पास आई थी। इतने समय से वो मायके में थी। अब कहा जा रहा है कि 16 जून की रात प्रेमी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कुंडली पुलिस ने मामल दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लेकिन सामने आया है कि प्रेमी के खिलाफ इसी 14 जून को एक केस दर्ज हुआ था। यूपी के कासगंज का रहने वाला प्रेमी पवन कुमार कुंडली के मालवा पेट्रोल पंप पर क्लीनर है। वही टैंकर पर चलता है। बताते हैं कि पेट्रोल पंप से ही उसका अपहरण किया गया। आरोपी उसका मोबाइल कुछ दूर फेंककर चले गए।
घरवालों को भेजी थी शादी की तस्वीर
पवन और रजनेश ने यूपी के अलीगढ़ में आर्यसमाज मंदिर में 6 महीने पहले लवमैरिज की थी। रजनेश ने अपने परिजनों को शादी की तस्वीर भेजी थी। इस पर परिजनों ने पवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा नजर आता है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।