हॉस्पिटल से भागने की कोशिश कर रहा था कोरोना का संदिग्ध, छठवें फ्लोर से गिरा-मौत


कोरोना संदिग्ध पानीपत के घड़ी नूरपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसे लीवर की  समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करनाल. हरियाणा से एक कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मृतक करनाल के कल्पना चावला अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती था जहां से भागने की कोशिश में वह छठवें फ्लोर से नीचे गिर गया। गिरने के बाद उसकी मौत हो गई । मौत की बात पता चलते ही पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई।

चादर बांध कर नीचे उतरने की कर रहा था कोशिश

Latest Videos

बता दें की मृतक भागने के लिए अस्पताल की चादर का इस्तेमाल कर रहा था जिसे वह वार्ड की एक खिड़की से बांध कर नीचे उतरे की कोशिश कर रहा था। पर उसकी यह कोशिश नाकाम रही और वह सीधे छठवें फ्लोर से नीचे आ गिरा। हादसे के बाद काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मृतक का सैंपल अभी जांच के लिए गया था। अभी उसकी रिपोर्ट आनी बाकी थी। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही वह अस्पताल से भागने की कोशिश करने लगा। और इसमें उसकी जान चली गई।

कोरोना संदिग्ध पानीपत के घड़ी नूरपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसे लीवर की  समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करनाल में कोरोना से पहली मौत

वहीं  करनाल में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला भी सामने आया है। जहां कोरोना पॉजिटिव एक किसान की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसकी पुष्टि करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार ने भी की है। मौत के बाद स्थिति को देखते हुए पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि घरौंडा उपमंडल के गांव रसीन निवासी ज्ञान सिंह को खांसी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां जांच के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़