आर्मी की वर्दी चोरी कर लॉकडाउन में पहनकर घूमता था शख्स, अरेस्ट होने पर बोला- लोग काफी इज्जत करते थे

Published : Apr 29, 2020, 04:49 AM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 09:44 AM IST
आर्मी की वर्दी चोरी कर लॉकडाउन में पहनकर घूमता था शख्स, अरेस्ट होने पर बोला- लोग काफी इज्जत करते थे

सार

हरियाणा के जिला करनाल में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी की वर्दी पहन कर लॉकडाउन में लोगों से खाना खाता था और लोग बड़े सम्मान के साथ उसे खिलाते भी थे। लेकिन मंगलवार को जब करनाल पुलिस ने इस शख्स को पकड़ा तो पता चला की यह शख्स कोई आर्मी मैन नहीं बल्कि एक चोर है। 

करनाल. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरन सभी लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें खाना तक नहीं नसीब हो पा रहा है। ऐसे में शख्स ने खाना पाने के लिए एक ऐसा उपाय अपनाया कि अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

वर्दी पहन कर लॉकडाउन में आराम से घूमता था

दरअसल, हरियाणा के जिला करनाल में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी की वर्दी पहन कर लॉकडाउन में लोगों से खाना खाता था। और लोग बड़े सम्मान के साथ उसे खिलाते भी थे। लेकिन मंगलवार को जब करनाल पुलिस ने इस शख्स को पकड़ा तो पता चला की यह शख्स कोई आर्मी मैन नहीं बल्कि एक चोर है। और उसने चोरी किए हुए आर्मी वर्दी को पहन कर करीब एक महीने से लॉकडाउन में घूम रहा है और लोगों से खाना भी खा रहा है। पुलिस ने जब कड़ाई से पुछताछ कि तो पता चला कि शख्स एक पेशवर चोर है और करीब 20 मामलों में जेल भी जा चुका है। 

पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा

बतादें कि लॉकडाउन को देखते हुए करनाल पुलिस हर जगह नाके लगाए हुए हैं। इसी दौरान पुलिस को आर्मी की ड्रेस पहने एक शख्स नजर आया, पुलिस को शक हुआ कि यह आर्मी मैन लॉकडाउन में कहा जा रहा है। इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह कोई फौजी नहीं बल्कि एक चोर है। पुलिस पुछताछ में शख्स ने बताया कि उसने लॉकडाउन से पहले अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से एक बैग चुराया था। जिसमें 2 आर्मी के ड्रेस और काफी सामान भरे हुए थे। उसी वर्दी को पहन कर जब वह सड़को पर घूमता था तो लोग उसे काफी सम्मान देते थे और खाना भी खिलाते थे। यही कारण था कि वह एक महिने से इसे पहन कर अपनी भूख मिटा रहा था।

आरोपी ने बताया कि वो नशे का आदि है और इसके लिए ही चोरियां करता है। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस चोरी की सूचना आर्मी हेडक्वाटर को भी दे दी गई है। 
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच