
पलवल (हरियाणा). जिस घर से 10 दिन बाद दुल्हन की विदा होनी थी। उसी घर में दो सगे भाईयों की शादी से 10 दिन पहले मौत हो गई। वह अपनी भतीजी की शादी के कार्ड देकर वापस बाइक से लौट थे। इसी दौरान उनको सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
एक साथ होगा दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम को फिरोजपुर में हुआ। नारायण उर्फ संजय और सुभाष 19 जनवरी को होने वाली अपनी भतीजी की शादी का निमत्रंण पत्र देने के लिए एक रिस्तेदार के गांव झिरका गए हुए थे। इसी दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने एक ढ़ाबे के पास उनको सामने से टक्कर मारी दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दोनों ने आधे घंटे के अंदर दम तोड़ दिया। कोई समझ पाता इससे पहले ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मातम में बदल गई सारी खुशियां...
मृतकों के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। बेटी की सारी शादी की तैयारी धरी की धरी रह गईं। जहां कल तक घरवाले आने वाली खुशियों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ऊपर वाले ने ऐसा खेल खेला की अब वहीं चीखे सुनाई दे रहीं हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।