
जींद, हरियाणा. जनवरी की सर्दी हड्डियां कंपकंपा देती हैं। ऐस में सामान्य लोग बगैर गर्म पानी के नहाने की हिम्मत तक नहीं उठा पाते। वैसे, ऐसी ठंड में नहाना भी किसी 'स्टंट' से कम नहीं होता। ऐसे में अगर कोई घंटों ठंडे पानी से नहाए, तो वाकई बात हैरान करती है। ऐसा ही एक अनूठा मामला जींद जिले के जुलाना के करेला गांव में सामने आया है। यहां के मंदिर में रहने वाले महंत इन दिनों देश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए यह कठिन तपस्या कर रहे हैं।
टेम्परेचर कितना भी नीचे गिरे, महंत नहाने से पीछे नहीं हटते। वो भी रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक..यानी 3 घंटे लगातार नहाते हैं। महंत पिछले कई दिनों से यह कठिन तपस्या कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि साधु को इससे कोई शारीरिक दिक्कत नहीं हुई और न ही सर्दी-जुकाम की परेशानी।
साधु के लिए श्यााम को ही मटकों में पानी भरकर रख दिया जाता है। इसके बाद साधु एक चौकी पर आसन जमाकर बैठ जाते हैं। बताते हैं कि साधु ने कई सालों से अन्न ग्रहण नहीं किया है।
गांववाले मानते हँ कि जब से साधु उनके गांव में आए हैं, तब से गांव में शांति है। कोई बड़ी घटना नहीं हुई और न प्राकृतिक आपदा या बीमारी फैली। बाबा का कहना है कि वे यह तपस्या 41 दिनों में पूरी करेंगे।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।