इस सर्दी में कोई पानी में हाथ तक न डाले, ये बाबा 108 मटकों के ठंडे पानी से रोज घंटों नहाते हैं

मामला जींद जिले के जुलाना से सटे करेला गांव से जुड़ा है। ये साधु 41 दिनों तक ऐसे ही नहाते रहेंगे। बताते हैं कि ये साधु जब से इस गांव में आए हैं, यहां शांति का माहौल है।

जींद, हरियाणा. जनवरी की सर्दी हड्डियां कंपकंपा देती हैं। ऐस में सामान्य लोग बगैर गर्म पानी के नहाने की हिम्मत तक नहीं उठा पाते। वैसे, ऐसी ठंड में नहाना भी किसी 'स्टंट' से कम नहीं होता। ऐसे में अगर कोई घंटों ठंडे पानी से नहाए, तो वाकई बात हैरान करती है। ऐसा ही एक अनूठा मामला जींद जिले के जुलाना के करेला गांव में सामने आया है। यहां के मंदिर में रहने वाले महंत इन दिनों देश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए यह कठिन तपस्या कर रहे हैं।

टेम्परेचर कितना भी नीचे गिरे, महंत नहाने से पीछे नहीं हटते। वो भी रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक..यानी 3 घंटे लगातार नहाते हैं। महंत पिछले कई दिनों से यह कठिन तपस्या कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि साधु को इससे कोई शारीरिक दिक्कत नहीं हुई और न ही सर्दी-जुकाम की परेशानी।

Latest Videos

साधु के लिए श्यााम को ही मटकों में पानी भरकर रख दिया जाता है। इसके बाद साधु एक चौकी पर आसन जमाकर बैठ जाते हैं। बताते हैं कि साधु ने कई सालों से अन्न ग्रहण नहीं किया है।

गांववाले मानते हँ कि जब से साधु उनके गांव में आए हैं, तब से गांव में शांति है। कोई बड़ी घटना नहीं हुई और न प्राकृतिक आपदा या बीमारी फैली। बाबा का कहना है कि वे यह तपस्या 41 दिनों में पूरी करेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah