पति ने बोला तीन तलाक तो महिला भी जिद पर अड़ी, कहा- मैं इस फरमान को नहीं मानती

Published : Jul 02, 2019, 09:01 PM IST
पति ने बोला तीन तलाक तो महिला भी जिद पर अड़ी, कहा- मैं इस फरमान को नहीं मानती

सार

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर तीन तलाक का मामला सामने आया है। 

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर तीन तलाक का मामला सामने आया है।  महिला के पति ने 8 साल की शादी-शुदा जिंदगी को पलभर में तीन तलाक बोलकर खत्म कर दिया। दंपति के दो बच्‍चे भी हैं। पति के तलाक बोलने के बाद महिला भी अपनी जिद पर अड़ गई। उसने कहा- मैं इस तलाक को नहीं मानती। यह महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाला फरमान है। महिला ने जब इस फैसले का विरोध किया तो ससुराल वालों ने महिला का हुक्ला-पानी बंद कर दिया।

पति और ससुराल वालों की तानाशाही के खिलाफ पीड़िता ने सीएम का दरवाजा खटखटाया है। बता दें, पीड़िता को एक साल पहले उसके पति ने तीन तलाक बोला था। उस समय से महिला को कोई खर्च नहीं मिल रहा है। महिला ने कहा- मैं अपने दम पर बच्चों को पढ़ा रही हूं। रही बात, तीन तलाक की तो मैं इससे पीछे हटने वाली नहीं हूं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच