खूबसूरत स्माइल पाने की चाहत में महिला की छीन गई मुस्कान, डेंटिस्ट ने किया कुछ ऐसा हाल

एक महिला को तुर्की में जाकर दांतों का ट्रीटमेंट करना महंगा पड़ गया। अच्छी स्माइल पाने की चाहत में उसने अपनी मुस्कान ही खो दी। तुर्की में दांतों के डॉक्टर ने महिला के इलाज के नाम पर खिलवाड़ कर दिया। 
 

हेल्थ डेस्क. अच्छी मुस्कान आपको हमेशा खूबसूरत बनाकर रखता है। यूके में रहने वाली 34 साल की जेबा अली (zeba Ali) खुलकर हंसने की ख्वाहिश रखती थी। लेकिन दांतों की बनावट की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी। उन्होंने इसे ठीक कराने के लिए सोचा और पहुंच गई तुर्की के इस्तांबुल शहर में। जहां उनके दांतों के साथ खिलवाड़ कर दिया गया। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

लंदन में रहने वाली जेबा अली के नीचे सामने के दांत टेढ़े मेढ़े थे। वो हॉलीवुड अदाकारा की तरह स्माइल पाना चाहती थी। यूके में दांतों का ट्रीटमेंट महंगा था। इसलिए उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल मे एक डेंटल हॉस्पिटल के बारे में जानकारी हासिल की। जो शानदार होटल में ठहरे और बेहतर इलाज करने का दावा करती है। उन्होंने उस डेंटल हॉस्पिटल के बारे में रिव्यू पढ़ा जो काफी अच्छे थे। उसके फाइव स्टार रिव्यू देककर जेबा ने वीडियो कॉल पर वहां के डेंटिस्ट  से बात की। उन्होंने जेबा के दांत देखें और सही करने का दावा किया।

Latest Videos

मेरे नेचुरल दांतों के साथ खिलवाड़ किया गया

जिसके बाद जेबा 2000 किलोमीटर का सफर तय कर तुर्की पहुंची। जेबा बताती हैं कि जब वो वहां गई तो बिना टेस्ट वैगरह किए उसके दांतों का ट्रीटमेंट करने लगे। उन्होंने सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया। बावजूद इसके मुझे दर्द का एहसास हो रहा था। मैं उनसे बोली की मेरे प्राकृतिक दांतों में छेड़छाड़ नहीं करने के लिए। लेकिन जब ऑपरेशन खत्म हुआ तो मैं हैरान रह गई। मेरे आगे के दांत को उन्होंने पूरी तरह काट दिया था। वो खूंटे की तरह हो गए थे। मैं देखकर आवाक थी। लेकिन बहुत देर हो गई थी। 

 

मुझे लगा था कि वो मेरे दांतों को Prepless veneers रखेंगे और मेरे नेचुरल दांत को नहीं छूएंगे। लेकिन उन्होंने मेरी स्माइल को पूरी तरह खराब कर दिया। जेबा ने मार्च 2020 में यह सर्जरी कराई थी। वाइटनिंग,एक हाइजीनिस्ट सेवा और मुख्य प्रक्रिया के लिए 2,000 डॉलर ( 1,58,731 रुपए) काभुगतान किया था। अब जेबा को खाने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही दांतों में दर्द रहता है।

सिंगल मदर हूं आर्थिक बोझ बढ़ गया

दरअसल, डॉक्टर उनके नेचुरल दांत को काट कर उसके उपर कैंपिंग करे वाले थे। जेबा ने कहा कि उन्होंने मेरे अच्छे दांत को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं सिंगल मदर हुआ और इतने पैसे खर्च किए लेकिन अच्छा होने की बजाय मेरे साथ बुरा हुआ । जेबा ने बताया कि वो कैपिंग के लिए छह महीने के बाद बुलाए हैं लेकिन यह आर्थिक रूप से बहुत बड़ा बोझ है। मैं वहां वापस जाने के लिए समय नहीं निकाल सकता और मुझे अपने पूरे जीवन के लिए महंगा रखरखाव उपचार लेना होगा। ज़ेबा का दावा है कि उसे बताया गया था कि छह महीने बाद संवेदनशीलता कम हो जाएगी, लेकिन पांच महीने बाद भी इसका कोई संकेत नहीं मिला है।दर्द के कारण, जेबा ने अपने नियमित डेंटिस्ट के पास जाने का फैसला किया। जिसने बताया कि कैपिंग को हर पांच या 10 साल में बदलना होगा।

और पढ़ें:

छुट्टी मनाने गई लड़की को गार्ड से हो गया प्यार, समंदर के किनारे से शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी

बेडरूम में पत्नी संग प्यार करते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हुआ शख्स, हालत देख डॉक्टर भी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025