पान के पत्ते से लेकर दूध तक...डिप्रेशन दूर करने के 6 घरेलू उपाय

Published : Aug 30, 2019, 06:56 PM IST
पान के पत्ते से लेकर दूध तक...डिप्रेशन दूर करने के 6 घरेलू उपाय

सार

आजकल भागदौड़ की जिंदगी में हर आदमी किसी न किसी बात को लेकर तनाव में रहता है। यह तनाव जब बढ़ जाता है तो कई तरह की बीमारियों का रूप ले लेता है।

हेल्थ डेस्क। आजकल लगभग हर आदमी किसी न किसी रूप में तनाव का शिकार है। स्टूडेंट्स बढ़ते कॉम्पिटीशन और रोजगार की चिंता की वजह से तनाव के शिकार हो जाते हैं तो ऑफिसों में काम करने वाले लोग वहां काम के बढ़ते बोझ, समय पर काम पूरा नहीं होने और अन्य दूसरी वजहों से तनाव के शिकार होते हैं।

रिसर्च में सामने आया है कि औरतें ज्यादा तनाव की शिकार होती हैं। अब तो कहा जा रहा है कि बच्चों में भी तनाव की समस्या उभर रही है। इसकी एक वजह आज की लाइफस्टाइल को भी बताया जा रहा है, जहां हर आदमी एक तरह की चूहा दौड़ में शामिल है। ऐसे तो तनाव अपने आप में ही एक बीमारी है, पर जब यह ज्यादा बढ़ता है तो कई दूसरी बीमारियों को भी पैदा कर देता है, जैसे माइग्रेन, डिप्रेशन और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियां जो बेहद खतरनाक मानी जाती हैं। सकारात्मक सोच के साथ कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए तनाव को दूर किया जा सकता है। जानते हैं इनके बारे में।

1. नीम का लेप: वैसे तो यह माना जाता है कि नीम से त्वचा संबंधी बीमारियां दूर होती हैं, पर तनाव को खत्म करने में भी यह कारगर पाया गया है। तनाव कम करने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट तैयार कर माथे पर लेप करना चाहिए। इससे कुछ देर में आराम मिलने लगता है। 

2. दूध: कहा जाता है कि तनाव को दूर करने के लिए बादाम के साथ दूध पीना चाहिए। कम से कम 5 बादाम खाकर एक गिलास हल्का गर्म दूध पीने से तनाव में काफी रहात मिलती है। दूध में अदरक का पाउडर मिला कर पेस्ट बना माथे पर लगाने से भी तनाव कम होता है।

3. गुलकंद: वैसे तो गुलकंद कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करता है, पर तनाव दूर करने में यह बेहद कारगर है। तनाव होने पर दूध में गुलकंद मिला कर सोने से पहले पीना चाहिए। कुछ दिनों तक ऐसा करने से राहत मिलती है और तनाव खत्म हो जाता है। मीठी लस्साी में भी गुलकंद मिला कर पिया जा सकता है।

4. पान के पत्ते: पान के पत्ते चबाने से भी तनाव से राहत मिलती है। वैसे तो पान की तासीर को गर्म कहा गया है, पर तनाव में इसका अच्छा असर देखा गया है।  पान का पत्ता चबाने के साथ उसे पानी में भिगो कर माथे पर पट्टी की तरह भी रख सकते हैं। इससे काफी राहत मिलती है।

5. ग्रीन टी: ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ ही एल-तियमाइन नाम का तत्व होता है जो तनाव को खत्म करता है। इसलिए जब भी तनाव हो ग्रीन टी जरूर पिएं। इससे तत्काल एनर्जी भी मिलती है।

6. नारियल तेल: तनाव होने पर नारियल के तेल से मसाज करने पर भी राहत मिलती है। नारियल के तेल से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे ताजगी महसूस होती है। मसाज के बाद ठंडे पानी से नहाने से और भी राहत मिलती है।

PREV

Recommended Stories

Kids Eyesight Improvement: अगर आपके बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, तो तुरंत दें ये 6 चीजें
Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी