कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए चीन ने लॉन्च किया ऐप, करेगा अलर्ट

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में इसे लेकर लोगों के मन में डर है। ऐसे में, चीन ने इस वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। 

हेल्थ डेस्क। कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में इसे लेकर लोगों के मन में डर है। हजारों लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है, वहीं सिर्फ चीन में लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित होकर अस्पतालों में भर्ती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे सबसे बड़ी चुनौती बताया है। दुनिया भर के स्वास्थ्य वैज्ञानिक इस वायरस का कोई प्रभावी टीका खोजने में लगे हैं। ऐसे में, चीन ने इस वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर' नाम के इस ऐप से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने में मदद मिलेगी। यह ऐप कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर यूजर को अलर्ट करेगा और जांच के लिए अस्पताल जाने की सलाह देगा।

करना होगा रजिस्टर्ड
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को QR कोड स्कैन कर के अपने मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद यह एक्टिव हो जाएगा। यह ऐप चीन ने इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन के साथ मिल कर बनाया है। माना जा रहा है कि इस ऐप के इस्तेमाल से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने में आसानी होगी।

Latest Videos

कैसे करता है काम
चीन की सरकार ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह ऐप कैसे इस बात का पता लगाता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। कहा जा रहा है कि यह सिर्फ लोकेशन हिस्ट्री चेक करता है। ऐसे में, इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

फोर्ब्स में प्रकाशित हुई रिपोर्ट
प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स में इस ऐप को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इसमें कहा गया है कि यह ऐप सिर्फ लोकेशन चेक कर यह बताता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। जैसे ही ऐप की लोकेशन हिस्ट्री जांच में यह बात सामने आती है कि कोई ऐसे इलाके में गया था, जहां कोरोना वायरस फैला है तो यह यूजर को अलर्ट करता है। जरूरी नहीं कि कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्र में जाने वाला हर कोई वायरस से संक्रमित हो जाए। दूसरे, इससे चीन की सरकार को यह पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कोई व्यक्ति कब कहां और किस वक्त मौजूद था। इसलिए इस ऐप को सिक्युरिटी के लिहाज से ठीक नहीं बताया जा रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी