खुशखबरी: बच्चों में ज्यादा खतरनाक नहीं होते post-Covid symptoms, 6 महीने तक इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

कोरोना संक्रमित होने वाले 60-70 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों मे वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाते हैं। केवल 1-2 प्रतिशत बच्चों को इंटेंसिव केयर जरूरत होती है। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 9:03 AM IST

हेल्थ डेस्क : कोरोना (coronavirus) की दूसरी लहर के साथ ही तीसरी लहर (Third Wave) भी दस्तक दे रही है। कहा जा रहा है, कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे। COVID-19 अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। बच्चों को ये किस तरह से इफेक्ट कर रहा है, इसे लेकर तमाम तरह के सवाल मन में आ रहे हैं। इसी बीच एक नई स्टडी में कहा गया है कि कोरोना से ठीक होने वाले बच्चों को पोस्ट कोविड लक्षणों (post-Covid symptoms) का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इनसे खबराने की जरूरत नहीं होती है। ये लक्षण 6 महीने के अंदर ठीक हो जाते है। 

बच्चों में देखें गए कोरोना के माइल्ड सिम्टम्स
यूनिसेफ की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, "भारत समेत दुनिया भर के डेटा से पता चलता है कि आमतौर पर बच्चों में संक्रमण बहुत हल्का होता है।" संक्रमित होने वाले 60-70 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों मे वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। केवल 1-2 प्रतिशत बच्चों को इंटेंसिव केयर या अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है, जो व्यस्कों की तुलना में काफी कम है और एक राहत देने वाली खबर है।

बच्चों में इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
- हार्ट में दर्द होना
- ज्यादा रोशनी से आंखे प्रभावित होना
- ब्रेन फॉग
- हमेशा थकान होना
- जी मिचलाना
- मास्पेशियों में दर्द होना
- लगातार गले में खराश होना
- तेज सिरदर्द
- बुखार
- आंखे लाल होना
- नाक से खून आना
- चक्कर आना
- हार्टबीट्स तेज होना
- मूड स्विंग होना
- लूज मोशन (दस्त)
इस तरह के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कोरोना होने के बाद भी 6 महीने तक इन सिम्टम्स पर नजर रखना चाहिए।

बच्चों में पाया जा रहा मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम
मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी लक्षणों पर आधारित एक सिंड्रोम है, जिसमें बच्चों के दिल, फेफड़े, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा या आंखों में इंफेक्शन और सूजन देखी गई है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में कोविड से ठीक हुए परिवारों में बच्चों मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) के लक्षण दिखाई दिए हैं। ऐसे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर आपको खास ध्यान देने की जरूरत हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!