दुनिया की सबसे मोटी औरत बनने चली थी यह लड़की, लेकिन बॉयफ्रेंड ने फेर दिया पानी

मोटाप दुनिया की एक बड़ी समस्या है। हर कोई बॉडी से चर्बी घटाने डाइट से लेकर जिम तक खूब जतन करता है। लेकिन इस लड़की का मिशन उल्टा था। कभी इसका वजन 317 किलो तक पहुंच गया था। अमेरिका के टेक्सास की रहने वालीं मोनिका रिले दुनिया की सबसे मोटी औरत बनना चाहती थी। लेकिन फिर पतली होने का भूत सवार हुआ। वजह, बॉयफ्रेंड चाहता था कि ये मां बने।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 5:28 AM IST

मोटाप दुनिया की एक बड़ी समस्या है। हर कोई बॉडी से चर्बी घटाने डाइट से लेकर जिम तक खूब जतन करता है। लेकिन इस लड़की का मिशन उल्टा था। कभी इसका वजन 317 किलो तक पहुंच गया था। अमेरिका के टेक्सास की रहने वालीं मोनिका रिले दुनिया की सबसे मोटी औरत बनना चाहती थी। लेकिन फिर पतली होने का भूत सवार हुआ। वजह, बॉयफ्रेंड चाहता था कि ये मां बने। जैसे ही यह गर्भवती हुई, मोटा होने का सपना टूट गया। हालांकि बाद में मोनिका ने कहा था कि अब वे मां बनना है, इसलिए चाहती हैं कि पतली हो जाएं। मोनिका ने कहा था कि मां बनना उनके मोटे होने के सपने से बड़ा है। मोनिका की कहानी कुछ साल पहले मीडिया की सुर्खियों में आई थी।

आपको बता दें कि ऐसे कई रिसर्च सामने आ चुके हैं, जो साबित करते हैं कि मोटापा गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसादायक होता है। पिछले साल ही अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी और टेक्सास यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च किया था। इसमें 368 माताओं और उनके बच्चों का अध्ययन किया। इस रिसर्च में सामने आया कि जो महिलाएं गर्भावस्था में मोटापे से ग्रस्त थीं, सामान्य वजन वाली महिलाओं के बच्चों की तुलना में उनके बच्चों का बौद्धिक स्तर 5 अंक तक था।
 

Share this article
click me!