गाइडलाइन के अनुसार, बच्चों को 6 मिनट वॉक टेस्ट की भी सलाह दी गई है। कहा गया कि बच्चों की उंगली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा कर उनसे 6 मिनट तक लगातार टहलने को कहा जाए।
हेल्थ डेस्क. देश में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। दूसरी लहर के बाद केन्द्र सरकार ने तीसरी लहर को लेकर भी अलर्ट किया है। राज्य और केन्द्र सरकारें कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी है, इसके अनुसार, अब कोरोना संक्रमित बच्चों को इलाज के दौरान स्टेरॉयड और एंटी वायरल रेमडेसिविर का प्रयोग नहीं करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें- नई रिसर्च: अधिक नमक खाने से कमजोर हो सकती है इम्युनिटी, जानें कितनी मात्रा में खाना चाहिए
6 मिनट वॉक की सलाह
गाइडलाइन के अनुसार, बच्चों को 6 मिनट वॉक टेस्ट की भी सलाह दी गई है। कहा गया कि बच्चों की उंगली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा कर उनसे 6 मिनट तक लगातार टहलने को कहा जाए, अगर इस दौरान उनका सेचुरेशन 94 से कम पाया जाता है तो उनमें सांस लेने में तकलीफ होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर के अनुसार ही दवाएं करें।
बच्चों के इलाज से पहले इन बातों का रखें ध्यान