Healthy Diet: अच्छी नींद के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये खास चीजें

नींद का सीधा कनेक्शन हमारी हेल्थ से होता है। अगर हम अच्छी नींद ना लें तो उसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में हमें अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपकी नींद भी अच्छी रहे।

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 11 2021, 11:20 AM IST

नई दिल्ली। आजकल के लाइफस्टाइल (Lifestyle) के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती। जिसके कारण वो चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन आदि का शिकार रहते हैं। इसके कारण उनके रिश्ते भी खराब होने लगते हैं। इसलिए सही और पूरी नींद लेना हम सबके लिए काफी जरूरी होती है। ऐसे में अगर आपको भी बेहतर नींद लेनी है तो आपको अपनी डाइट को अच्छा रखना पड़ेगा। क्योंकि डाइट अच्छी होने से आपकी नींद पर काफी असर पड़ता है। इसलिए हेल्दी फूड खाना शुरू कर दें।

अच्छी नींद के लिए करें इन चीजों का सेवन

मशरूम

मशरूम एक ऐसी सब्जी है जिसे डाइट में शामिल कर अच्छी नींद पा सकते हैं। मशरूम में भी ट्रिप्टोफैन होता है, जो शरीर में मेलाटोनिन बनाने में सहायक होता है। अगर आप मशरूम खाना पसंद करते हैं, तो नींद न आने जैसी परेशानी को दूर कर सकते हैं।

चावल

अगर आप चावल खाना पसंद करते हैं तो आप नींद न आने की समस्या को दूर कर सकते हैं। चावल में पाए जाने मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो नींद को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

अंगूर

अंगूर में मेलाटोनिन भरपूर मात्रा में होता है. मेलाटोनिन बेहतर नींद देता है, और अगर आपको सोते समय परेशानी हो रही तो एक बाउल भरकर अंगूर आपके लिए बिलकुल सही ऑप्शन हो सकता है।

बादाम

बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बादाम में पाए जाने वाले ट्रिप्टोफैन और मैग्नीशियम तनाव से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं, जो अच्छी नींद में सहायक हो सकते हैं। इसलिए आपको नियमित रूप इसका सेवन करना है। आप चाहे तो इसे भिगोकर बादाम खा सकते हैं।

इसलिए जितना हो सके जल्द से जल्द इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें। जिससे आपकी नींद ना आने की समस्या खत्म हो जाए। जिसके कारण आने वाले समय में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Share this article
click me!