जानें क्या है सेरेब्रल पाल्सी, इस बीमारी के कारण हुई Satya Nadella के बेटे की मौत

Published : Mar 01, 2022, 03:13 PM IST
जानें क्या है सेरेब्रल पाल्सी, इस बीमारी के कारण हुई Satya Nadella के बेटे की मौत

सार

नडेला के बेटे सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित थे और उनकी उम्र महज 26 साल थी। सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है।

हेल्थ डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella)  के बेटे का निधन हो गया है। नडेला के 26 साल के बेटे जेन नडेला (Zain Nadella) को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) की बीमारी थी। माइक्रोसॉफ्ट से मिली जानकारी के मतुाबिक, जेन का निधन सोमवार सुबह हुआ। नडेला के बेटे सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित थे और उनकी उम्र महज 26 साल थी। सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण। 

यह एक तरह की विकलांगता है जिसमे बच्चों को वस्तु पकड़ने और चलने में समस्या होती है। यह रोग मस्तिष्क के किसी हिस्से में चोट लगने के कारण होता है। सेरेब्रल पाल्सी बच्चो में उनके मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़ी समस्या होती है जो लगभग तीन साल से अधिक उम्र के 1,000 में से लगभग 2 से 3 बच्चों को होती है। यह बीमारी संक्रामक नहीं होती है और न ही प्रोग्रेसिव होती है, जिसका मतलब होता है समय के साथ इस बीमारी के लक्षण न हीं बढ़ते हैं और न ही बिगड़ते हैं।

सेरेब्रल पाल्सी के कारण
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित सभी बच्चे जन्म से ही इस बीमारी के साथ पैदा नहीं होते। कुछ मामलों में बच्चे जन्म के कुछ समय बाद उनके मस्तिष्क के विकास की अवधि के दौरान इस बीमारी से ग्रसित होते हैं। 
मस्तिष्क में सही से रक्त प्रवाह न होने के कारण 
सिर पर चोट लगने के कारण 
दिमाग की चोट के कारण 
कुछ इन्फेक्शन्स जैसे मैनिन्जाइटिस या एनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार)

सेरेब्रल पाल्सी के प्रकार
स्पासटीसिटी सेरेब्रल पाल्सी
डिस्किनेटिक सेरेब्रल पाल्सी
अटैक्सिक सेरेब्रल पाल्सी
मिक्सड सेरेब्रल पाल्सी

सेरेब्रल पाल्सी के लिए कोई विशेष परीक्षण नहीं है, लेकिन कुछ टेस्ट्स ऐसे हैं जिनके द्वारा यह बताया जा सकता है कि आपके बच्चे को यह बीमारी है या नहीं।  ब्रेन स्कैन, इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम के माध्यम से पता चलता है कि बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी है या नहीं। सेरेब्रल पाल्सी का इलाज पूरी तरह से बच्चे को ठीक नहीं कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें- 

रोज नहीं नहाने के भी है गजब के फायदे, जानकर दंग रह जाएंगे आप, छोड़ देंगे रोज नहाना

दो बूंद जिंदगी की: भूलिएगा नहीं; कल पोलियो संडे है; 5 दिन चलेगा कैम्पेन; घर-घर भी पिलाई जाएगी दवा 

PREV

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट