सर्दियों में बालों के स्पेशल केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में डैंड्रफ वगैरह की समस्या ज्यादा ही होती है। कुछ घरेलू उपायों से आसानी से बालों को स्मूद और सिल्की बनाया जा सकता है।
हेल्थ डेस्क। सर्दियों में बालों के स्पेशल केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में डैंड्रफ वगैरह की समस्या ज्यादा ही होती है। कुछ घरेलू उपायों से आसानी से बालों को स्मूद और सिल्की बनाया जा सकता है। आम तौर पर बालों को हेल्दी रखने के लिए अंडे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना गया है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ फूड आइटम्स ऐसे हैं, जिनका यूज करने से बाल घने और चमकदार होते हैं। साथ ही, डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती। जानते हैं इनके बारे में।
1. दही
दही का इस्तेमाल आम तौर पर हर घर में लोग खाने के लिए करते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए जितना फायदेमंद है, बालों के लिए उससे कम नहीं। इसे कंडीशनर के तौर यूज किया जा सकता है। बालों के लिए इससे बढ़िया नैचुरल कंडीशनर शायद ही कोई दूसरा मिले। अपने बालों को चमकदार और स्मूदी बनाने के लिए मलाईदार दही का यूज करें। सप्ताह में एक से दो बार दही का इस्तेमाल करना चाहिए।
2. हनी
हनी याना मधु में काफी मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं। ये बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। बालों पर इसका चमत्कारिक असर होता है। बालों के लिए इसका एक नैचुरल मॉइश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. मेयोनेज
मेयोनेज ज्यादा खाने से हो सकता है कि कुछ नुकसान हो, क्योंकि इसमें कैलोरी ज्यादा होती है, लेकिन बालों के लिए यह काफी फायदेमंद है। मेयो में मौजूद ऑयल बालों को स्मूद बनाता है। आप इसे हेयर मास्क के तौर पर भी यूज कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बाल घने भी होते हैं।
4. केला
केला में सिलिका मिनरल काफी होता है। यह बालों को घना और हेल्दी बनाता है। केले को मसल कर उसे बालों में लगा लें और कुछ देर के बाद धो लें। इससे बाल जल्दी ही चमकदार और मुलायम हो जाते हैं।