गले में खराश भी है जानलेवा बीमारी के संकेत, वक्त रहते लिम्फोमा के पहचाने लक्षण

ब्रिटेन में एक 'साइलेंट किलर' बीमारी के बारे में चेतावनी दी गई है। जो शुरू में केवल एक सामान्य गले में खराश के रूप में दिखाई दे सकती है। 
गैर-हॉजकिन का लिंफोमा युवाओं में छठा सबसे आम प्रकार का कैंसर है, लेकिन कई अभी भी इसके लक्षणों से अनजान हैं। आइए जानते हैं लिंफोमा कैंसर के कारण और लक्षण।

Nitu Kumari | Published : Nov 20, 2022 5:40 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 01:08 PM IST

हेल्थ डेस्क. ब्रिटेन में रहने वाले तीन बच्चों के पिता ने बताया कि वो अभी तक जिंदा नहीं होते अगर उन्होंने गांठ (lump) पर ध्यान नहीं दिया होता है। 
उन्होंने कहा कि एक दिन गले में खराश के साथ जागा। मुझे लगा कि मैंने बाड़े में एंटी फंगल सामान को छिड़काव किया हूं, शायद इस वजह से मैंने टन्सिल को नुकसान पहुंचा है। लेकिन मेरे गर्दन के दाई ओर एक गांठ आ गया था। जब डॉक्टर के पास गया तब गैर-हॉजकिन का लिंफोमा (Non-Hodgkin lymphoma) के बारे में पता चला। चलिए बताते हैं इस साइलेंट कैंसर के बारे में जिससे आज भी बहुत लोग अंजान हैं।

लिम्फोमा कैंसर क्या है

Latest Videos

लिम्फोमा एक ऐसा कैंसर है जो प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) में मौजूद संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं में शुरू होता है जिन्हें लिम्फोसाइट्स (Lymphocytes) कहा जाता है।  ये कोशिकाएं लिम्फ नोड्स (Lymph nodes) के अलावा प्लीहा (Spleen), थाइमस (Thymus), अस्थि मज्जा (Bone marrow) में मौजूद होता है। जब आप इस बीमारी के शिकार होते हैं तो लिम्फोसाइट्स बदल जाए हैं और बेकाबू रूप से बढ़ने लगते हैं।

ये कोशिकाएं लिम्फ नोड्स (Lymph nodes), प्लीहा (Spleen), थाइमस (Thymus), अस्थि मज्जा (Bone marrow) और शरीर के अन्य भागों में मौजूद होती हैं। जब आप लिम्फोमा से ग्रस्त होते हैं, तो लिम्फोसाइट्स बदल जाते हैं और नियंत्रण से बाहर बढ़ने लगते हैं। बता दें कि कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढ़ोतरी होने लगे।लिम्फोमा दो प्रकार के होते हैं। हॉजकिन लिम्फोमा (Hodgkin lymphoma) और गैर-हॉजकिन लिम्फोमा (Non-Hodgkin lymphoma)।  ज्यादातर कैंसर के मामले  गैर-हॉजकिन लिम्फोमा  से जुड़े होते हैं।

गैर हॉजकिन लिम्फोमा हो या फिर हॉजकिन लिम्फोमा ज्यादातर मामले पुरुषों में पाए जाते हैं। गैर-हॉजकिन लिंफोमा हर साल 14,000 से अधिक ब्रितानियों को प्रभावित करता है और यूके में वयस्कों में छठा सबसे आम प्रकार का कैंसर है। इस कैंसर के चपेट में आने की महिलाओं की संख्या कम होती है।

लिम्फोमा के लक्षण-
पेट दर्द या सूजन
गला खराब होना
गर्दन, बगल या कमर में सूजन लिम्फ नोड्स
सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ या खांसी
लगातार थकान
बुखार या रात को पसीना
तेजी से वजन का घटना
त्वचा पर खुजली होना

इलाज

बायोप्सी के जरिए गैर-हॉजकिन लिंफोमा का पता चलता है। गैर-हॉजकिन लिंफोमा के लिए मुख्य उपचार कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी हैं।

और पढ़ें:

FIFA WORLD CUP 2022: शिपिंग कंटेनर रूम में फैंस के लिए शानदार व्यवस्था, परोसे जाएंगे ये 7 तरह के पकवान

प्रकृति का चक्र घूमेगा उल्टा: पुरुष होंगे प्रेग्नेंट और बच्चों को कराएंगे ब्रेस्टफीडिंग, हो सकता है चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता