सुबह खाली पेट लें ये 4 एनर्जी ड्रिंक्स, इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

अक्सर लोग सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी पी कर करते हैं। लेकिन खाली पेट चाय-कॉफी पीना नुकसानदेह होता है। लंबे समय तक ऐसा करने से एसिटिडी की समस्या पैदा होने लगती है और डायजेशन भी खराब हो जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 3:03 AM IST

हेल्थ डेस्क। अक्सर लोग सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी पी कर करते हैं। लेकिन खाली पेट चाय-कॉफी पीना नुकसानदेह होता है। लंबे समय तक ऐसा करने से एसिटिडी की समस्या पैदा होने लगती है और डायजेशन भी खराब हो जाता है। चाय-कॉफी की जगह अगर कुछ खास ड्रिंक्स का सेवन किया जाए तो उससे एनर्जी भी काफी मिलती है और इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। कई तरह की बीमारियां सिर्फ इम्यून सिस्टम के कमजोर होने से होती हैं। इसलिए सुबह की सैर के बाद तुरंत चाय या कॉफी पीने की जगह इन ड्रिंक्स को आजमा कर देखें। जल्दी फायदा महसूस होगा।

1. नींबू पानी
सुबह के समय नींबू पानी पीने से काफी फयदा होता है। नींबू पानी में थोड़ा शहद मिला देंगे तो यह और भी फायदेमंद होगा। इससे वजन भी कम होता है। कुछ समय तक नियमित नींबू पानी और शहद लेने से आपको इसका फायदा महसूस होगा। यह शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को काफी बढ़ाता है। 

Latest Videos

2. ग्रीन टी
अगर आपको सुबह चाय की काफी तलब महसूस होती हो तो ग्रीन टी पिएं। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाया जाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से वजन भी कम होता है और यह इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है। डॉक्टर दिन में कम से कम दो बार ग्रीन टी पीने की सलाह देते हैं। इसे पीने से स्किन की कोई समस्या नहीं होती।

3. टमाटर का सूप
सुबह के समय टमाटर का सूप पीना भी ठीक रहता है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट काफी होता है और सुबह इसे पीने से काफी एनर्जी मिलती है। यह डाइजेशन को ठीक रखता है और इससे फेफड़े भी मजबूत बने रहते हैं। सर्दियों में टमाटर का सूप जरूर पीना चाहिए।

4. गाजर-चुकंदर मिक्स जूस
सर्दियों के समय में गाजर-चुकंदर का मिक्स जूस पीना भी काफी फायदेमंद होता है। चाहें तो उसमें खीरा भी मिला सकते हैं। यह एनर्जी देने के साथ इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है। इससे भूख भी अच्छी लगती है और डाइजेशन भी सही रहता है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini