आजकल खानपान की गड़बड़ी और लाइफस्टाइल में बदलाव होने से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं। गलत खानपान का सबसे ज्यादा बुरा असर हमारी किडनी पर होता है।
हेल्थ डेस्क। आजकल खानपान की गड़बड़ी और लाइफस्टाइल में बदलाव होने से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं। गलत खानपान का सबसे ज्यादा बुरा असर हमारी किडनी पर होता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि किडनी की बीमारी का जल्दी पता नहीं चलता। जब किडनी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है, तब समस्याएं सामने आने लगती हैं। आम तौर पर किडनी में स्टोन वगैरह बन जाने पर इसका इलाज आसानी से हो जाता है, लेकिन अगर किडनी में कैंसर जैसी बीमारी की शुरुआत हो रही हो, तो यह बहुत खतरनाक होता है। आजकल यह बीमारी ज्यादा ही फैल रही है, इसलिए इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है। कुछ संकेतों से किडनी के कैंसर के बारे में पता लगाया जा सकता है। जानते हैं इनके बारे में।
1. खून की कमी होना
अगर शरीर में खून की कमी हो रही हो तो सावधान हो जाना चाहिए। किडनी खून में रेड सेल्स के उत्पादन को नियंत्रित करती है। रेड सेल्स से ही हमें ताकत मिलती है। अगर ब्लड में रेड सेल्स की कमी हो जाती है तो कमजोरी महसूस होने लगती है। रेड सेल्स की कमी होने का मतलब है कि किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। इसलिए अगर ऐसा हो तो सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से मिल कर जरूर जांच करा लें।
2. वजन घटना
अगर बिना किसी खास वजह के आपका वजन अचानक तेजी से घटने लगे तो यह भी किडनी की गड़बड़ी से हो सकता है। ऐसी स्थिति में भूख भी कम लगती है। अगर वजन तेजी से घट रहा हो तो डॉक्टर से मिल कर किडनी की जांच करवाना सही रहेगा।
3. पीठ के नीचे दर्द
पीठ के निचले हिस्से में दर्द वैसे तो कई कारणों से होता है, लेकिन अगर अक्सर दर्द रहता हो तो किडनी की जांच करवा लेनी चाहिए। इसे किडनी के कैंसर का प्रारंभिक लक्षण माना गया है। कई बार यह दर्द बहुत तेज होता है और बर्दाश्त से बाहर होता है।
4. पेशाब में खून
अगर आपको पेशाब से खून आता हो तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलें और किडनी की जांच करवाएं। पेशाब में खून आना किडनी के कैंसर का संकेत है। वैसे, कई बार यह खून इतना कम आता है कि पता भी नहीं चलता। फिर भी, इस तरह की समस्या आने पर सतर्क हो जाना चाहिए।