कैंसर रोकने में बेहद कारगर हैं ये 8 चीजें, हेल्दी रहने के लिए जरूर करें इस्तेमाल

खान-पान में कुछ चीजों को नियमित तौर पर शामिल करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव तो होता ही है, दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी जल्दी नहीं होतीं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 2:55 AM IST

हेल्थ डेस्क। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका आज तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। प्राइमरी स्टेज में सही ट्रीटमेंट मिलने पर कैंसर ठीक भी हो जाता है, लेकिन कई बार इस बीमारी का पता ही तब चलता है जब यह आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका होता है। वैसे, खानपान में कुछ चीजें लगातार लेने से इस बीमारी के होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। जानते हैं उन चीजों के बारे में।  
  
1. लहसुन
रिसर्च से इस बात का पता चला है कि नियमित तौर पर लहसुन खाने से पेट और कोलन के कैंसर से बचा जा सकता है। लहसुन में मौजूद एलिसिन कैंसर सेल्स को डेवलप नहीं होने देता। इसलिए रोजाना कम से कम दो कली कच्चे लहसुन की जरूर चबाएं। सुबह उठने के बाद खाली पेट इसे खाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

2. जामुन
जामुन खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही हेल्दी भी। इसे एंटी-कैंसर फ्रूट के तौर पर भी जाना जाता है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर जामुन फ्री रैडिकल्स से सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। इसके अलावा, ये कैंसर फैलाने वाले सेल्स को भी बढ़ने से रोकता है। अगर आप कैंसर जैसी बीमारी से दूर रहना चाहते हैं तो जामुन, स्ट्रॉबेरी और शहतूत जैसी चीजों को खाना शुरू करें।

Latest Videos

3. टमाटर
रिसर्च के अनुसार, टमाटर खाकर प्रोस्टेट कैंसर की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। टमाटर कैंसर फैलाने वाले सेल्स को डैमेज कर देता है। इसमें पाया जाने वाला लाइकोपीन और भी कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है। टमाटर का इस्तेमाल सूप, सब्जी और सलाद के रूप में करें।

4. पत्तेदार सब्जियां 
ब्रोकली, पत्तागोभी और फूलगोभी जैसी सब्जियों को भी एंटी-कैंसर डाइट के तौर पर जाना जाता है। ये फ्री रैडिकल्स को दूर करने के साथ ही कैंसर से भी बचाव करती हैं। यहां तक कि इनमें मौजूद तत्व ट्यूमर के ग्रोथ को भी रोकने का काम करते हैं।

5. ग्रीन टी
ग्रीन टी में कैटेचिन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है, जो हर तरह के कैंसर को दूर रखने के साथ ही फ्री रैडिकल्स से सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। कैटेचिन ट्यूमर और कैंसर सेल्स को धीरे-धीरे खत्म करते जाता है। सिर्फ ग्रीन टी ही नहीं, ब्लैक टी में भी ये तत्व मौजूद होता है। रोजाना दो कप ग्रीन टी पीकर इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है।

6. साबुत अनाज
अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर रिसर्च के अनुसार, साबुत अनाज खाकर कैंसर सेल्स के डेवलपमेंट और उनके ग्रोथ को रोका जा सकता है। इसका कारण है इसमें मौजूद फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स। डाइट में ओटमील, जौ और ब्राउन राइस जैसे साबुत अनाज का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें।

7. हल्दी
मसालों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी कैंसर की संभावना को कम करती है। ट्यूमर और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने वाले हल्दी के गुण को अमेरिकन रिसर्च सोसाइटी ने भी माना है। हल्दी का इस्तेमाल सब्जियों और दाल में ज्यादा करना चाहिए। कच्ची हल्दी और भी गुणकारी होती है। 

8. हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक और लेट्यूस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन और ल्यूटीन काफी पाये जाते हैं। इसके अलावा, दूसरी हरी सब्जियों को खाना भी फायदेमंद होता है। ये कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में बहुत ही असरदार होती हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev