
हेल्थ डेस्क : केरल में इन दिनों टोमैटो फीवर (Tomato Fever) का प्रकोप बढ़ रहा है। अबतक लगभग 100 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसका शिकार ज्यादातर बच्चे ही हो रहे है। लेकिन इस बीच कई लोगों को सवाल है कि क्या ये बीमारी टमाटर खाने की वजह से होती है, तो आपको बता दें, कि टोमैटो फीवर का टमाटर खाने से कोई संबंध नहीं है। इसमें लाल रंग के टमाटर के आकार के चत्ते पड़ जाते है, इसलिए इसे टोमैटो फीवर कहा जा रहा है। हालांकि, सुपर फूड टमाटर कई लोगों के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, कि किन-किन लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए?
किडनी स्टोन
अगर आपको किडनी स्टोन है तो ऐसे में आपको टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि टमाटर के बीज किडनी स्टोन को बढ़ाते हैं। साथ ही इसमें कैल्शियम ऑक्साइड पाया जाता है जो किडनी स्टोन के खतरे को और ज्यादा बढ़ा देता है। वहीं, कैल्शियम ऑक्साइड के कारण कई हार पथरी की समस्या भी हो सकती है, इसलिए किडनी की बीमारियों से पीड़ित लोगों को टमाटर नहीं खाना चाहिए।
जोड़ों के दर्द
जोड़ों के दर्द में अगर आप टमाटर का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि टमाटर के सेवन से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है, जो सूजन और दर्द बढ़ाने का काम कर सकती है। ऐसे में जोड़ों को दर्द से पीड़ित लोगों को खट्टे टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।
डायरिया
बच्चे या बड़े किसी को भी अगर उल्टी-दस्त या डायरिया की समस्या हो रही है तो ऐसे में टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि टमाटर में सालमोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जो डायरिया को और ज्यादा बढ़ाता है।
पेट दर्द
पेट दर्द या पाचन से जुड़ी समस्याएं होने पर भी टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें एसिड या अम्लीय गुण पाया जाता है, जिसकी वजह से एसिडिटी की समस्या हो सकती है और सीने में जलन पेट दर्द और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या भी इस वजह से हो सकती है, इसलिए इन लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: टोमैटो फीवर का क्या है टमाटर कनेक्शन? अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए करे ये 7 काम
आखिर क्या है टोमैटो फीवर, बच्चों के लिए क्यों खतरनाक यह, क्या हैं टोमैटो फीवर के लक्षण और बचाव?