कोरोना जैसी महामारी के लिए क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस, जानिए कौन-कौन से कवर मिलते हैं

कोरोना के इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे हैं। इस स्थिति में बीमारी से लड़ने के लिए कोरोना वायरस इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। आपका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होता है तब कोरोना हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2021 10:09 AM IST

हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से देश में फैल रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं तो वहीं, कई ऐसे अस्पताल भी हैं जहां कोरोना के इलाज में संक्रमित को लाखों रुपए खर्च करने पड़े रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के लेकर महत्व दे रहे हैं। क्या आपकी मौजूदा हेल्थ पॉलिसी (Health Policy) कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए पैसे देती है या फिर इसके इलाज के लिए आपको अलग से कोई पॉलिसी लेनी होगी? 

मौजूदा पॉलिसी के लिए क्या नियम
अगर आपके पास कोई हेल्थ पॉलिसी है और कोविड-19 से संक्रमित हैं और आपका इलाज चल रहा है तो ऐसे में बीमा कंपनी इलाज के लिए एक निश्चित राशि देती है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने भी निर्देश दिया था कि सभी हेल्थ बीमा कंपनी कोविड-19 के इलाज को भी कवर किया जाएगा।

ले सकते हैं ये पॉलिसी
कोरोना कवच और कोरोना रक्षक पॉलिसी आप कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए ले सकते हैं। ऐसी पॉलिसीज में ग्रेस पीरियड सिर्फ 15 दिन का होता है। यानी, आपने आज बीमा पॉलिसी ली और 15 दिन बाद आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए तो आपको क्लेम मिलेगा।

किसको करते हैं कवर
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जो कोरोना वायरस इंफेक्शन के उपचार खर्च को कवर करते हैं वह आपको और आपके परिवार के सदस्यों को कवर करते हैं अगर आप कोविड - 19 से संक्रमित होते हैं। कवरेज उस दिन से शुरू होती है जब आप कोविड - 19 से प्रभावित होते हैं।

कोरोना पॉलिसी में क्या-क्या फायदा
अस्पताल में भर्ती होने का खर्च: इसमें बेड का चार्ज, नर्सिंग चार्ज, ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन, ICU और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस कवर होती है। डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक के मेडिकल खर्च पर कवरेज मिलता है। अगर आपका कोरोना वायरस का इलाज घर पर चल रहा है, तो इसमें हेल्थ की मॉनेटरिंग और दवाइयों का खर्च 14 दिन तक के लिए कवर होता है। 

कोविड -19 के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्यों आवश्यक
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है और लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है। हमें वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए स्वच्छता बनाए रखनी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है। कोरोना के इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे हैं। इस स्थिति में बीमारी से लड़ने के लिए कोरोना वायरस इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। आपका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होता है तब कोरोना हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है।
 

Share this article
click me!