
मुंबई/ लॉस एंजेलिस. 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2021) की घोषणा हो गई है। इस साल इस अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजेलिस कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कोविड महामारी की वजह से इस समारोह का आयोजन इस साल देर से हुआ। ये अवॉर्ड शो 31 जनवरी को होने वाला था। विजेताओं की घोषणा हो गई है और इस बार पॉप सिंगर बियोंसे (Beyonce) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 28वीं बार ग्रैमी जीता है। फंक्शन की शुरुआत मेगन थी स्टेलियन के तीन ट्रॉफी जीतने के साथ हुई है। उन्हें यह अवॉर्ड बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट रैप सॉन्ग और बेस्ट रैप परफॉर्मेंस कैटगरी में सैवेजट के लिए मिले हैं। आई कांट ब्रीथ को सॉन्ग ऑफ द ईयर कैटगरी में अवॉर्ड मिला है। कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया। देखें विनर्स की पूरी लिस्ट....
- सॉन्ग ऑफ द ईयर (सॉन्ग राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस
- बेस्ट परफॉर्मेंस : ब्लैक पेरेडे बियोंसे
- बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स
- बेस्ट कंट्री एल्बम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट
- बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन
- बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर
- बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम- बुब्बा, केट्रानाडा
- बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स
- बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
- बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट
- बेस्ट रैप एल्बम- किंग्स डिजिज, नास
- बेस्ट जैज वोकल एल्बम- सिक्रेट्स आर द
- बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज
- बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड
- बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एल्बम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट
- बेस्ट स्पोकेन वर्ड एल्बम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो
- बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश
- बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट
- बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर
- प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट
- बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी
- बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।